Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsJain Community Celebrates Birth Anniversary of Lord Parsvanath with Devotion and Rituals

भगवान पारसनाथ जन्म महोत्सव मनाया

Muzaffar-nagar News - नगर के नौ जैन मंदिरों में भगवान पारसनाथ का जन्म महोत्सव श्रद्धा के साथ मनाया गया। भक्तों ने अभिषेक पूजन और धार्मिक विधान आयोजित किए। पारसनाथ का जन्म पौषवदी ग्यारस को वाराणसी में हुआ था, और उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरThu, 26 Dec 2024 06:12 PM
share Share
Follow Us on

नगर के नौ जैन मंदिरों में जैन धर्म के तेइसवें तीर्थंकर भगवान पारसनाथ का जन्म महोत्सव समारोह भक्तों ने श्रद्धा व मांगलिक क्रियाओ के साथ मनाया। जिनेंद्र भगवान का अभिषेक पूजन करके धार्मिक विधान आयोजित किए। प्रभु पारसनाथ की में भक्ति भजन गाए। भक्ति संगीत के साथ भक्ति नृत्य हुए। इस पावनअवसर पर डा. ज्योति जैन व अरुण ने बताया कि भगवान पारसनाथ का जन्म पौषवदी ग्यारस को वाराणसी में हुआ था। तीस वर्ष की आयु में गृहस्थ जीवन त्याग कर सत्य की खोज में निकल गए। ज्ञान की प्राप्ति के पश्चात लगभग 70 वर्ष तक धर्म का प्रसार किया। 83 दिन की घोर तपस्या के बाद इनको शिखर में ज्ञान की प्राप्ति हुई। भगवान पारसनाथ का जीवन हमें समता भाव धारण करने की शिक्षा देता है। आयोजन में बबलू , तुषांग, नवीन, सुनील, मुकेश, सुशील, संजय, विवेक, सत्येंद्र, प्रमोद, रामकुमार, शंशाक, राकेश, सुरेंद्र , योगेश, अशोक, दिनेश शिखर चन्द, मुकेश, विपिन, कल्पेंद्र, उपेन्द्र, राजकुमार, आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें