Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुजफ्फर नगरIrrigation Department Negligence Causes Overflow in Ganganahar Farmers Panic

गंगनहर का पानी खेतों में घुसा, एसडीएम ने मरम्मत कराई

गंगनहर का पानी खेतों में घुसा, एसडीएम ने मरम्मत कराई

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरFri, 22 Nov 2024 06:13 PM
share Share

सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते गंगनहर में पानी अधिकता के कारण कुटेसरा में पटरी के ऊपर से उतरकर किसानो के खेत में घुस गया था जिससे किसानों में अफरा-तफरी मच गयी थी।किसानों द्वारा इसकी सूचना एसडीएम सदर व सिचाई विभाग को दी गयी। सूचना पर पहुंची एसडीएम सदर के निर्देश पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा जेसीबी की सहायता से नहर की सफाई व पटरी की मरम्मत कराकर पानी को खेतों में जाने से रोका गया। थाना क्षेत्र के गांव कुटेसरा के निकट गंगनहर में करीब एक वर्ष पूर्व पानी की अधिकता के कारण पुल बह गया था। जिसका निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कराया जा रहा है। शुक्रवार को गंगनहर में पानी की अधिकता के कारण ओवरफ्लो होने से पानी पटरी के ऊपर से बहने लगा और किसानों के खेतों में घुस गया। किसानों द्वारा इसकी सूचना एसडीएम सदर व सिंचाई विभाग को दी गयी। सूचना पर पहुंची एसडीएम सदर निकिता शर्मा के निर्देश पर राजस्व टीम व सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने जेसीबी की सहायता से नहर की सफाई कराकर क्षतिग्रस्त पटरी को ठीक कराया गया। सिंचाई विभाग के जेई रवि तोमर ने बताया कि गंगनहर की मरम्मत कराने के लिये काफी समय से नहर बंद पडी थी।शुक्रवार को नहर में पानी छोडा गया गया था। उन्होंने बताया कि नहर के बंद होने से उसमें कूडा करकट होने से निर्माणाधीन पुल के निकट वह फंस गया था जिससे पानी का बहाव रूकने से पटरी से उतरकर पानी किसानो के खेत में चला गया था। सूचना पर पटरी को जेसीबी की सहायता से तुरंत ठीक कराकर पानी का बहाव रोक दिया गया है। इस मौके पर कानूनगो हितकर सिंह,लोकेंद्र कुमार,प्रवीण गुप्ता,राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें