Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsInternational Women s Day Celebrated at Bharat Ayurveda Medical College

भारत आयुर्वेद मेडिकल में मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

Muzaffar-nagar News - भारत आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। प्रबंधक डॉ. अकरम अली और डॉ. रविश आलम ने जानकारी दी। छात्रों ने नाटक के माध्यम से महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर ध्यान आकर्षित...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरMon, 10 March 2025 02:02 AM
share Share
Follow Us on
भारत आयुर्वेद मेडिकल में मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

छपार। भारत आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम प्रबंधक डॉ. अकरम अली और वाइस चेयरमैन डॉ. रविश आलम ने बच्चों को महिला दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही डॉ. राहुल एवं डॉ. ए के सिंह ने महिला दिवस पर अपने विचार प्रकट किए। छात्र छात्राओं ने महिला दिवस के अवसर पर एक नाटक द्वारा समाज में महिलाओं के साथ हो रहे अपराध जैसे घरेलू हिंसा, बाल विवाह, यौन उत्पीडन, एसिड अटैक इत्यादि की ओर ध्यान खींचा एवं साथ ही ये संदेश दिया कि हमें इन अपराधों को बढ़ने से रोकना चाहिए।कक्षा आयशा इशिका एवं शुमाल शोएब अब्दुश समद ने पोस्टर बनाकर सभी को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर कॉलेज के शिक्षक डा. अभिषेक, डा. प्रभा, डॉक्टर सुभागी, डा. विवेक कुमार वे पूरा स्टाफ मौजूद रहा। कॉलेज के छात्र अनस,शुमाल,शोएब, अनुभव शर्मा ,समीर रज़ा ,जुनैद अहमद ,फैसल त्यागी आदि छात्र-छात्र मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।