फ्लोरेंस नाइटिंगेल को याद करते हुए मना नर्सिंग दिवस
Muzaffar-nagar News - फ्लोरेंस नाइटिंगेल को याद करते हुए मना नर्सिंग दिवस

अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस पर जिला अस्पताल में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान जिला अस्पताल की नर्सिंग स्टाफ ने मिलकर दुनिया की पहली नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल का याद किया। इस दौरान नर्सों से एक-दूसरे के सहयोग में हमेशा खड़े रहने के साथ मरीजों की देखभाल में आगे आकर सेवा करने की शपथ ली। अस्पताल के अधिकारियों ने नर्सों के कार्य की सरहाना करते हुए उन्हें प्रेरित किया। जिला अस्पताल में सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में दुनिया की पहली नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल का याद करते हुए उनके रोगी के प्रति समर्पन भावना का प्रकट कर सभी नर्सों को प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में पहुंचे सीएमएस डा. संजय वर्मा, वरिष्ठ फिजीशियन डा. योगेंद्र त्रिखा ने सभी नर्सों को मिठाई खिलाकर उन्हें प्रेरित किया। राजकीय नर्सिंग संघ की जिलाध्यक्ष सरिता देवी सहित अन्य नर्सों ने अपने कार्य और दायित्व से सभी को परिचित कराते हुए एक-दूसरे के सहयोग में खड़े रहने को कहा। इस अवसर पर नीशू, उपासना, सुनैना, शालू, स्वीटी, अनुराधा, ममतेश, रोमीपाल, सिमरन सहित फार्मासिस्ट मनोज त्यागी, अनिल कुमार, मौ. हारुन, कंचन बाला, रजत आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।