पटरी पर लौटी इंटरसिटी, नौंचदी एक्सप्रेस रद्द
Muzaffar-nagar News - मार्च का महीना रेल यात्रियों के साथ रेलवे अधिकारियों के लिए मुसीबत भरा साबित हो रहा है। डबल लाइन निर्माण के बाद ट्रॉयल होने में हो रही देरी से रेलवे कई ट्रेनों को रद्द कर चुका...
मार्च का महीना रेल यात्रियों के साथ रेलवे अधिकारियों के लिए मुसीबत भरा साबित हो रहा है। डबल लाइन निर्माण के बाद ट्रायल होने में हो रही देरी से रेलवे कई ट्रेनों को रद्द कर चुका हैं। सोमवार को इंटरसिटी पटरी पर दौड़ाई गई तो नौचंदी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया। इससे पहले कई पैसेंजर और एक एक्सप्रेस ट्रेन रद्द चल रही है।
दरअसल, खतौली से मुजफ्फरनगर के बीच डबल लाइन कार्य तेजी से किया जा रहा था। कार्य भी लगभग पूरा कर लिया गया, लेकिन मंसूरपुर फाटक बंद करने को लेकर किसानों ने विरोध कर समस्या खड़ी कर दी। इससे 10 मार्च को मैगा ब्लॉक लेकर होने वाला ट्रायल अभी तक अधूरा है। किसानों की जिद को देखते हुए रेलवे ने 14 मार्च से 11 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया। इसके बाद उत्कल और इंटरसिटी को भी रद्द किया। ट्रेनें न चलने से पैदा हो रही यात्रियों की परेशानी को देखते हुए सोमवार को इंटरसिटी और दो अन्य पैसेंजर ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई। इसके साथ ही नौचंदी एक्सप्रेस को दोनों तरफ से रद्द कर दिया गया। रेलवे स्टेशन अधीक्षक विपिन त्यागी ने बताया कि नौचंदी एक्सप्रेस सोमवार को नहीं आई। यह ट्रेन 27 मार्च तक दोनों तरफ रद्द रहेगी। पहले से भी करीब 6 पैसेंजर व एक एक्सप्रेस ट्रेन रद्द है। यात्रियों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है।
-----
स्टेशन पर 10 दिन से कामकाज ठप
14 मार्च से सभी पैसेंजर ट्रेनें लगातार रद्द होने के बाद एक्सप्रेस ट्रेनों को भी बंद किये जाने के कारण रेलवे स्टेशन की तरफ यात्रियों की भीड़ कम पहुंच रही है। यात्रियों की संख्या घटने से वहां खाने-पीने आदि स्टॉल भी ठंडे पड़े हैं। व्यापारियों ने बताया कि ट्रेनें न चलने से कामकाज बिलकुल ठप हो चला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।