Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुजफ्फर नगरIndian Soldier Vivek Deshwal Martyred in Jammu Kashmir Village in Mourning

शाहपुर का जवान जम्मू-कश्मीर में शहीद, आज आएगा शाहजुड्डी गांव में पार्थिव शरीर

शाहपुर का जवान जम्मू-कश्मीर में शहीद, आज आएगा शाहजुड्डी गांव में पार्थिव शरीर

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSun, 3 Nov 2024 07:33 PM
share Share

भारतीय सेना में तैनात शाहपुर के गांव शाहजुड्डी निवासी जवान शनिवार की देर रात जम्मू-कश्मीर में शहीद हो गए। सेना के अधिकारियों ने यह जानकारी परिजनों को दी तो गांव में कोहराम मच गया। रविवार को दिनभर परिवार के लोगों के साथ ग्रामीण और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। दिनभर उनके घर पर लोगों की भीड़ रही। शहीद विवेक देशवाल का पार्थिव शरीर रविवार रात मेरठ पहुंचेगा, जिसके बाद सोमवार की सुबह गांव में लाकर अंतिम संस्कार होगा। शाहर के गांव शाहजुड्डी निवासी 30 वर्षीय विवेक देशवाल पुत्र सन्तरपाल देशवाल अपने परिवार में इकलौता पुत्र था। विवेक देशवाल की शादी करीब आठ वर्ष पूर्व गांव धीरहेड़ी में हुई थी। शहीद विवेक के पांच वर्ष का पुत्र रूद्र व तीन वर्षीय पुत्री छवि है। 2015 में विवेक देशवाल सेना में 28 एएडी में लांसनायक के पद पर भर्ती हुए थे। वर्तमान में उनकी तैनाती श्रीनगर में चल रही थी। सेना अधिकारियों ने उनके पिता को बताया कि शनिवार देर रात विवेक देशवाल शहीद हो गए। बेटे के शहीद होने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव के साथ साथ पूरे क्षेत्र में शोक हो गया। रविवार को शहीद का पार्थिव शरीर गांव में पहुंचना था, लेकिन किन्ही कारणों से सेना अधिकारियों ने परिजनों को बताया कि शहीद का पार्थिव शरीर रविवार देर रात तक मेरठ पहुंचेगा, जिसके बाद सोमवार सुबह गांव में लाया जाएगा। विवेक देशवाल के शहीद होने के बाद उनके घर पर रिश्तेदारों और जानकारों की भीड़ पहुंच गई। शहीद की सुचना पर एसडीएम बुढ़ाना, तहसीलदार गांव में पहुंचे और परिजनों से मिलकर जानकारी एकत्रित की।

एसएसपी अभिषेक सिंह का कहना है कि सेना अधिकारियों की तरफ से उनके पास कोई लिखित सूचना या फोन शहीद विवेक देशवाल को लेकर अभी नहीं आया है।

------

किसान पिता का इकलौता पुत्र था विवेक

शहीद विवेक देशवाल के पिता संतरपाल देशवाल गांव में किसान हैं। वह उनके एकलौते पुत्र थे। जवान के चाचा जो सरकारी स्कूल में टीचर के पद पर तैनात है। विवेक देशवाल के एक बेटा और बेटी है। जवान बेटे के शहीद होने के बाद किसान पिता रविवार को बेटे के पार्थिव शरीर के इंतजार में बैठे रहे।

-------

दीवाली मनाते समय बच्चों से हुई थी वीडियो काल

दीवाली के पर्व पर शहीद विवेक देशवाल की परिजनों से वीडियो काल पर वार्ता हुई थी। दीवाली के दौरान की पूजा व अतिशबाजी उन्होंने बच्चों के साथ वीडियो काल की स्क्रीन शेयर कर मनाई थी। उन्होंने बच्चों से गोवर्धन की पूजा में भी इसी प्रकार शामिल होने का वादा किया था, लेकिन उनकी वीडियो काल नहीं आने से परिवार में बेचैनी थी, जिसके बाद रात में उनके शहीद होने की सूचना परिजनों को मिली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें