प्लेसमेंट ड्राइव में 47 छात्र-छात्राओं का चयन
Muzaffar-nagar News - श्रीराम ग्रुप आफ कालेज के श्री राम कालज आफ इंजीनियरिंग में भारतीयम बेवरेजिज प्राइवेट कंपनी ने पॉलीटैक्निक संकाय के विद्यार्थियों के लिए चयन प्रक्रिया का आयोजन किया। 110 छात्रों में से 47 का चयन हुआ,...
श्रीराम ग्रुप आफ कालेज की इकाई श्री राम कालज आफ इंजीनियरिंग में प्रतिष्ठित कम्पनी भारतीयम बेवरेजिज प्राइवेट कंपनी दिल्ली ने पॉलीटैक्निक संकाय के विद्यार्थियों को चयन के लिए आंमत्रित किया। इस अवसर पर कम्पनी के प्लांट मैनेजर धर्मवीर सिंह एवं असिस्टेंट मैनेजर सुबोध कुमार का संस्थान के निदेशक डॉ. एसएन चौहान एवं चीफ ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट कोओर्डिनेटर आशीष चौहान ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
कंपनी के प्रतिनिधि धर्मवीर सिंह ने पॉवर प्वांइट प्रेजेंटेशन द्वारा सभी विद्यार्थियों को कम्पनी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भारतीयम बेवरेजिज का मुख्य कार्य खाद्य एवं पेय पदार्थों की मैन्युफैक्चरिंग, डिस्ट्रब्यूटिंग एवं रिटेलिंग करना है, जिसके लिए छात्र-छात्राओं को चयनित किया गया है।
प्लेसमेन्ट प्रक्रिया के अन्तर्गत कम्पनी प्रतिनिधि ने छात्रों की क्षमता को जांचने हेतु एचआर एवं टेक्निकल साक्षात्कार लिया। इस चयन प्रक्रिया में कालेज के 110 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। साक्षात्कार के बाद 47 विद्यार्थियों को अंतिम रूप से चयनित किया गया। चयनित हुए छात्रों में गौरव पाल, रोहित कुमार, मौ. शाहनवाज आदि को कंपनी द्वारा आफर लैटर दिया गया तथा अपने प्लांट पर कार्य करने हेतु आमंत्रित किया। इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ कालेज के चेयरमैन डा. एससी कुलश्रेष्ठ ने ट्रेनिंग एडं प्लेसमेंट सेल के सभी सदस्यों के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर की ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल ने वर्तमान में छात्रों को रोजगार दिलाने में अभूतपूर्व कार्य किया है। प्लेसमेंट ड्राइव का कुशल संचालन शिवानी कौशिक ने किया। मुख्य प्लेसमेंट अधिकारी आशीष चौहान के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अमित कुमार, कुलदीप पाल एवं विवेक आदि सभी प्रवक्ताओं का विशेष योगदान रहा।
--
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।