Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsIncreasing Fever Cases Amidst Cold Weather Hospitals Overwhelmed

ठंड में बढ़ा वायरल बुखार का प्रकोप, अस्पतालों में मरीज

Muzaffar-nagar News - ठंड में बढ़ा वायरल बुखार का प्रकोप, अस्पतालों में मरीज

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSun, 8 Dec 2024 06:19 PM
share Share
Follow Us on

मौसम में ठंड शुरू हो गई, लेकिन बुखार अभी भी लोगों का पीछा नहीं छोड़ रहा है। जिला अस्पताल सहित अन्य जगह ओपीडी में नए मरीजों की संख्या बढ़ रही है, जिसमें बच्चों की संख्या भी कम नहीं है। जिला अस्पताल में करीब 300 से 400 मरीज बुखार के शामिल रहे। बुखार के मरीज बढ़ने के कारण अस्पतालों के वार्डों में भी मरीज भर्ती करने पर बैड फुल है। दिसंबर महीने में सुबह-शाम के साथ अब धूप में भी ठंड का अहसास लोगों को ज्यादा होने लगा है। ठंड बढ़ने से मच्छरों को प्रकोप कम हुआ है, जिससे डेंगू के मरीज निकलने भी बंद हो गए हैं, लेकिन वायरल बुखार का प्रकोप जारी है। स्थिति यह है कि जिला अस्पताल से लेकर सीएचसी-पीएचसी पर वायरल बुखार पीड़ितों की संख्या में इजाफा हुआ है। जिला अस्पताल में आंकड़ों की बात करें तो पिछले सप्ताह की ओपीडी में प्रतदिन एक हजार से ज्यादा नए मरीजों की संख्या है, जिसमें 150 से ज्यादा बच्चों की संख्या शामिल है। बुखार नहीं उतरने पर चिकित्सक मरीजों की खून की जांच करा रहे हैं, जिसके बाद उनका उपचार किया जा रहा है। वरिष्ठ परामर्शदाता डा. योगेंद्र त्रिखा बताते हैं कि वायरल बुखार में दवाईयां देने के बाद भी तुंरत बुखार नहीं खत्म हो रहा है। मरीजों को तीन से चार दिन का समय लग रहा है। ऐसे में मरीजों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती तक करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि बढ़ती ठंड से बचाव कराना जरूरी है। यहीं बुखार का बड़ा कारण बन रहा है। बुखार के साथ मरीजों को गले में दर्द, खांसी आदि बीमारियों का सामना भी करना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें