मीरापुर में रामलीला शुरू, पहले दिन रामजन्म लीला का हुआ मंचन

मीरापुर में श्री रामलीला समिति ने श्री राम पब्लिक स्कूल परिसर में रामलीला का शुभारंभ किया। हवन और पूजन के बाद, मुख्य अतिथि परविंदर भड़ाना ने भगवान गणेश की आरती कर रामलीला का प्रारंभ किया। पहले दिन राम...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरTue, 1 Oct 2024 07:28 PM
share Share

मीरापुर। कस्बे में श्री रामलीला समिति रजिस्टर्ड के तत्वावधान में श्री राम पब्लिक स्कूल परिसर में रामलीला के शुभारंभ पर सर्वप्रथम समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने हवन व पूजन कराया। पं. अनिल शास्त्री ने मंत्रोच्चार से वातावरण को भक्तिमय बनाये रखा। प्रथम दिन रामजन्म लीला का मंचन हुआ। मुख्य अतिथि जानसठ नगर पंचायत के चेयरमैन परविंदर भड़ाना ने भगवान श्री गणेश की आरती कर व फीता काटकर रामलीला का शुभारंभ किया। इसके बाद प्रोजेक्टर पर संचालित रामलीला के प्रथम दिन भगवान श्री राम के जन्म के साथ साथ लक्ष्मण,भरत शत्रुघ्न के जन्म की भव्य व मनमोहक लीला देखकर दर्शकों का मन मोहित हो गया। राम जन्म पर समिति द्वारा प्रसाद के रूप में मिष्ठान वितरित किया गया। इस दौरान मुख्यरूप से रोहित माहेश्वरी, अनिरुद्ध गोयल,ब्रजभूषण अग्रवाल,अभिषेक गर्ग, सचिन ठाकुर,सचिन सिंह, हरीश नारंग,आदित्य अग्रवाल,दर्शनलाल वर्मा,टीटू शर्मा, विवेक वर्मा ,पंकज खत्री, कमल गोयल,ब्रिजेश रस्तौगी, उज्ज्वल अग्रवाल,मनीष अग्रवाल, विनीत कुमार, रविंद्र सिंह, देवेंद्र ठाकुर, सुनील भटनागर,व सुभाष कुमार ,पार्थ गोयल,राजपाल भैया जी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें