Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsInauguration of 12-Day Sugarcane Fair in Morna Farmer Relief and Issues Addressed

मोरना चीनी मिल सहित नौ समितियों में गन्ना सट्टा प्रदर्शन मेला आज से शुरू

Muzaffar-nagar News - मोरना चीनी मिल सहित नौ समितियों में गन्ना सट्टा प्रदर्शन मेला आज से शुरू

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 11 Sep 2024 05:26 PM
share Share
Follow Us on

जिले के सहकारी गन्ना समिति मोरना सहित नौ समिति क्षेत्रों में 12 दिवसीय गन्ना सट्टा मेले का शुभारंभ हो गया है। इस मेले में किसानों की समस्याओं को सुनकर गन्ना क्षेत्रफल से संबंधित त्रूटियों को दुरुस्त किया जाएगा। अंतिम गन्ना सट्टा प्रदर्शन मेला 22 सितंबर को लगेगा। जिले में गन्ने का रकबा करीब एक लाख 77 हजार हेक्टेयर हो गया है। इस बार करीब एक से सवा प्रतिशत गन्ने की पैदावार में बढ़ोत्तरी हुई है। ऐसे में जिला गन्ना विभाग एवं गन्ना समितियों के माध्यम से 12 दिवसीय गन्ना सट्टा प्रदर्शन मेले में क्षेत्रफल संबंधित त्रुटियों को दूर कराने के लिए किसानों को आपत्ति दाखिल कर राहत पाने का अंतिम मौका दिया गया है। इसकी शुरूआत मंगलवार से की गई है जिससे आगामी पेराई सत्र के संचालन में किसी प्रकार की परेशानी न हो। मेले में समिति से जुड़े गन्ना किसानों को अपने गन्ना सट्टे में संशोधन कराने के लिए अंतिम मौका मिलने के साथ ही वे अपनी गन्ना संबंधी अन्य समस्याओं का निराकरण भी करा सकेंगे। जिला गन्नाधिकारी संजय सिसौदिया ने बताया कि संबंधित गांवों में प्री कलेंडर का वितरण राजकीय गन्ना पर्यवेक्षक एवं चीनी मिल स्टाफ किया जा रहा है, जिसका अवलोकन करते हुए किसान अपने त्रुटियों का पता लगाकर उनके सट्टा प्रदर्शन मेले में आपत्ति दाखिल कर आसानी के साथ निराकरण करा सकेंगे। उन्होंने बताया कि गन्ना उत्पादक किसान अपने आधार, मोबाइल नंबर, बैंक खाता संख्या, कृषि योग्य भूमि (गाटा) की जांच अवश्य कर लें। अगर कोई त्रुटि सामने आती है तो गन्ना सट्टा प्रदर्शन मेले में लिखित तौर पर प्रार्थना पत्र संबंधित राजकीय गन्ना पर्यवेक्षक को उपलब्ध करा दें। उन्होंने बताया कि 22 सितंबर के बाद किसी प्रकार का संशोधन संभव नहीं हो पाएगा।

----

दीपावली के बाद मिलों में शुरू हो जाएगी गन्ने की पेराई

गन्ना सट्टा प्रदर्शन के बाद गन्ना समिति के अलावा जिले में संचालित सभी शुगर मिलों में दीपावली के बाद गन्ना पेराई सत्र की शुरूआत हो जाएगी। मिल प्रबंधन भी पेराई सत्र की तैयारी में जुट गए हैं। मशीनों का मरम्मत कार्य भी शुरू हो गया है। मिलों में 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा की भी तैयारी चल रही है।

----

भैंसाना मिल पर किसानों का 110 करोड़ बकाया

जिले में सिर्फ भैंसाना शुगर मिल पर किसानों का 110 करोड़ रुपये का भुगतान बकाया है। पिछले दिनों बुढ़ाना क्षेत्र के किसानों ने बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा था। जिला गन्नाधिकारी संजय सिसौदिया का कहना है कि मिल प्रबंधन को 85 प्रतिशत चीनी बिक्री का भुगतान किसानों को करने को कहा गया है। भुगतान के लिए नोटिस भी जारी किया गया है। उम्मीद है कि आगामी पेराई सत्र से पूर्व बकाया गन्ना भुगतान कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें