Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsIllegal Encroachment at Hastinapur Wildlife Sanctuary Cleared by Officials

शुकतीर्थ में भू माफिया से वन भूमि को कराया कब्जा मुक्त

Muzaffar-nagar News - हस्तिनापुर वन जीव अभ्यारान्य क्षेत्र के शुकतीर्थ में अस्थाई निर्माण कर वन भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया गया। अधिकारियों की टीम ने मंगलवार को भूमि को कब्जा मुक्त कराया और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरTue, 24 Dec 2024 06:52 PM
share Share
Follow Us on

मोरना। हस्तिनापुर वन जीव अभ्यारान्य क्षेत्र के शुकतीर्थ मे वन भूमि पर अस्थाई निर्माण कर कब्जे का प्रयास किया गया। मंगलवार को पहुंची अधिकारियो की टीम ने भूमि को कब्जा मुक्त कराया। तथा आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। शुकतीर्थ क्षेत्र मे सरकारी भूमि पर भू माफिया नजर गड़ाए रहते हैं। गंगा तट पर अनेक व्यक्तियों ने वन भूमि व सिंचाई विभाग की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। मंगलवार को वन विभाग, राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस की मौजूदगी मे वन भूमि को कब्जा मुक्त कराया है। रेंजर कुलदीप चौधरी ने बताया की सेंचुरी क्षेत्र की लगभग 18 बीघा भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया गया था।मौके पर जाकर पैमाईश की गई है और वन भूमि को कब्ज़ा मुक्त कराया गया है। गुरुवार को आरोपी के खिलाफ कार्रवाई आरम्भ की जायेगी। इस दौरान नायब तहसीलदार बृजेश कुमार, राजस्व निरीक्षक ललित मोहन, लेखपाल मनोज कुमार,उपनिरीक्षक रणवीर सिंह, डिप्टी रेंजर दीपक कुमार, सर्वेयर बिजेंद्र सिंह,अमित कुमार, पुनीत कुमार, वन दरोगा सुनील कुमार मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें