हाईकोर्ट के आदेश पर रिटायर्ड लिपिक से खाली कराया क्वार्टर
Muzaffar-nagar News - हाईकोर्ट के आदेश पर रिटायर्ड लिपिक से खाली कराया क्वार्टर
हाईकोर्ट के आदेश पर नगर पालिका ने रिटायर्ड लिपिक कीर्ति भूषण से सरकारी क्वार्टर खाली करा लिया है। रिटायर्ड लिपिक कीर्ति भूषण के द्वारा करीब 21 साल बाद सरकारी क्वार्टर खाली किया गया है। नगर पालिका ने उक्त क्वाटर पर अपना कब्जा लेते हुए वहां पर ताला लगा दिया है। नगर पालिका से रिटायर्ड लिपिक कीर्ति भूषण ने नगर पालिका के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि पालिका के द्वारा पेंशन और अन्य देयकों का भुगतान नहीं किया गया है। 10 जुलाई 2018 को कोर्ट ने नगरीय निकाय निदेशक को यह आदेश दिया कि वो कीर्ति भूषण को 9 प्रतिशत ब्याज के साथ ही उनकी पेंशन और अन्य देयकों का भुगतान करें। पालिका ने अपने जवाब में कोर्ट को बताया कि रिटायरमेंट के बाद 21 साल से कीर्ति पालिका के आवास पर अवैध रूप से काबिज हैं। जिस कारण उनका उपादान और पेंशन भुगतन रोका गया है। इस पर शपथ पत्र के साथ कीर्ति भूषण ने कोर्ट में जवाब दिया कि पालिका ने उनको आवास आजीवन स्थाई रूप से आवंटित किया है। कर निर्धारण अधिकारी दिनेश कुमार ने कीर्ति भूषण को नोटिस जारी कर करीब 29,22,988 रुपए जमा करने के निर्देश दिए थे। शुक्रवार को पालिका टीम ने क्वार्टर खाली कराते हुए वहां पर अपना ताला लगा दिया है।
--------------------
क्वार्टर पर लिपिक का ताला लगा देख वापस लौट गई थी टीम
मुजफ्फरनगर। शुक्रवार की सुबह कर निर्धारण अधिकारी दिनेश यादव के नेतृत्व में पालिका की टीम कीर्ति भूषण से क्वार्टर खाली कराने के लिए मौके पर पहुंची। क्वार्टर पर रिटायर्ड लिपिक का ताला लगा देखकर टीम वापस लौट आयी थी। टीम ने मामले की जानकारी ईओ को दी। ईओ की सख्ती के बाद लिपिक को क्वार्टर खाली करना पडा।
--------------------
कोट
रिटायर्ड लिपिक कीर्ति भूषण से सरकारी क्वार्टर खाली करा लिया गया है। उक्त क्वार्टर पर पालिका ने अपना कब्जा लेते हुए ताला लगा दिया है। वहीं लिपिक से रिकवरी वसूली के लिए नोटिस देने की तैयारी की जा रही है।
दिनेश कुमार यादव, कर निर्धारण अधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।