Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुजफ्फर नगरHeavy Rain in Muzaffarnagar Causes Widespread Flooding and Disruption

मुजफ्फरनगर : मूसलाधार बारिश से चारों ओर पानी, जनजीवन अस्त-व्यस्त

मुजफ्फरनगर में रविवार सुबह हुई मूसलाधार बारिश से शहर में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। शिव चौक, पान मंडी और अन्य क्षेत्रों में पानी भर गया, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। किसानों की फसल को नुकसान होने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSun, 15 Sep 2024 05:32 AM
share Share

मुजफ्फरनगर। रविवार सुबह हुई शहर में मूसलाधार बारिश से शहर में चारों ओर पानी ही पानी भर गया। पानी भरने और मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बारिश शनिवार-रविवार की देर रात्रि करीब 1 बजे शुरू हो गयी थी, लेकिन रविवार को सुबह तड़के मूसलाधार बारिश हुई। तेज बारिश के कारण शहर के शिव चौक, पान मंडी, रुड़की रोड, नावल्टी चौराहा, एसडी मार्किट रोड, अंसारी रोड, कोर्ट रोड, टाउन हाल रोड, गांधी कालोनी, लिंक रोड, आदर्श कालोनी, नई मंडी, अलमासपुर रोड, मोहल्ला गऊशाला, कृष्णापुरी, प्रेमपुरी, रामपुरी आदि शहर के अनेक जगहों पर पानी भर गया, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। अत्यधिक बारिश के कारण खेतों में खड़ी गन्ने व धान की फसल को काफी नुकसान होने की संभावना बनी है, जिस कारण किसानों की चिंता अधिक बढ़ गयी है। पिछले चार दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण कच्चे मकानों में रहने वालों को मकान गिरने का डर सता रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें