Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsGST Team Uncovers 76 Lakh Tax Evasion at Shahpur BD-Cigarette Business

मित्तल इंटरप्राइजेज पर निकली 76 लाख की जीएसटी चोरी

Muzaffar-nagar News - मित्तल इंटरप्राइजेज पर निकली 76 लाख की जीएसटी चोरी

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरThu, 9 Jan 2025 08:22 PM
share Share
Follow Us on

शाहपुर कस्बे में बीडी-सिगरेट व्यापारी के प्रतिष्ठान पर पहुंची जीएसटी टीम ने कई घंटे जांच की। जांच के दौरान टीम को स्टाक में गडबड़ी के साथ फर्जी तरीके से आइटीसी क्लेम के मामले मिले। जांच के बाद व्यापारी पर 76 लाख रुपये टैक्स चोरी डिमांड की गई है, जिसमें कुछ धनराशि विभाग को जमा कराई गई है। शाहपुर स्थित मित्तल इंटरप्राइजेज पर बुधवार को स्टेट जीएसटी की एसआइबी विंग के ज्वाइंट कमिश्नर सिद्धेश दीक्षित के निर्देश पर जांच हुई। विभाग के उपायुक्त विवेक मिश्रा ने नेतृत्व में गठित टीम ने पहुंचकर जांच की। मित्तल इंटरप्राइजेज से बीडी-सिगरेट सहित गुटखे का कारोबार होता है, जहां से शाहपुर सहित जिले में जगह-जगह माल सप्लाई किया जाता है। टीम अधिकारियों को जांच में प्रतिष्ठान के स्टाक में गडबड़ी मिली। क्रय-विक्रय के ब्यौरे में अनियमितता मिलने के साथ फर्जी तरीके से जानकार छिपाकर आईटीसी भी क्लेम के मामले मिले। पूरी जांच में 76 लाख रुपये की जीएसटी चोरी पकड़ी गई। ज्वाइंट कमिश्नर सिद्धेश दीक्षित ने बताया कि जांच के बाद कई प्रकार की अनियमितताएं मिली है, जिसके बाद 76 लाख रुपये टैक्स के रूप में विभाग के निकले, जो धनराशि जमा कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें