Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsGST Department Increases 24-Hour Surveillance to Combat GST Evasion in Muzaffarnagar Rolling Mills

रोलिंग मिलों पर बढ़ी जीएसटी विभाग की निगरानी, 24 घंटे कैमरों से नजर

Muzaffar-nagar News - फोटो-15 रोलिंग मिलों पर बढ़ी जीएसटी विभाग की निगरानी, 24 घंटे कैमरों से नजर रोलिंग मिलों पर बढ़ी जीएसटी विभाग की निगरानी, 24 घंटे कैमरों से नजररोलिंग

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरFri, 28 Feb 2025 07:22 PM
share Share
Follow Us on
रोलिंग मिलों पर बढ़ी जीएसटी विभाग की निगरानी, 24 घंटे कैमरों से नजर

स्टेट जीएसटी विभाग ने मुजफ्फरनगर के लोहा कारोबार में जीएसटी चोरी रोकने के लिए 24 घंटे निगरानी बढ़ा दी है। जनपद में 15 रोलिंग मिलों के प्रवेश द्वार पर प्रमुख सचिव के आदेश पर सीसीटीवी लगाए गए हैं, जिसमें प्रवेश द्वार से प्रवेश व निकासी वाले सभी वाहनों के नंबर ट्रैस कर जीएसटी अधिकारी ई-वे बिलों सहित अन्य दस्तावेजों की मार्ग पर चैकिंग कराएंगे। इससे रोलिंग मिल संचालक 24 घंटे की निगरानी के कारण समस्या से घिरे दिखाई दे रहे हैं। मुजफ्फरनगर में पिछले कुछ वर्षों में रोलिंग मिलों में जीएसटी की बड़ी चोरी पकड़ी गई है। टिहरी सरिया सहित कई रोलिंग मिलों में जीएसटी विभाग की बड़ी छापेमारी में मोटी चोरी निकलने से सभी रोलिंग मिल संचालकों पर पहरा बढ़ गया है। जीएसटी विभाग के प्रमुख सचिव ने मुजफ्फरनगर को लोहा कारोबार क्षेत्र में सबसे आगे मानते हुए जनपद की सभी 17 रोलिंग मिले के प्रवेश द्वारा पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर उन्हें विभाग से आनलाइन जोड़ने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद स्थानीय ज्वाइंट कमिश्नर सिद्धेश दीक्षित ने सभी रोलिंग मिलों को स्थलीय निरीक्षण कर फिलहाल 15 रोलिंग मिलों के प्रवेश द्वार पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं, जिनके माध्यम से मिल में आने-जाने वाले वाहनों पर सहारनपुर और लखनऊ मुख्यालय के अधिकारी निगरानी में लगे हैं। वहीं, तीन रोलिंग मिलों के पिछले द्वार को मिट्टी लगाकर बंद कराया गया है। टिसरी सरिया के डायरेक्टर सतीश गोयल ने अपनी मिल से ही श्री शैलजा रोलिंग मिल की आवाजाही होने का कारण बताते हुए एक ही द्वार पर कैमरा लगवाया है, लेकिन इसके बाद वहां मोबाइल यूनिट को सत्यता जांचने के लिए लगाया है। पिछले 10 दिन से सीसीटीवी से आनलाइन हो रही निगरानी के चलते सभी वाहनों के ई-वे बिल की जांच में विभागीय अधिकारियों को चोरी जीएसटी चोरी रूकने की संतुष्टी होने लगी है। हालांकि मुख्यालय से 24 घंटे निगरानी होने पर जनपद में नितिन वाजवाई के नेतृत्व में तीन मोबाइल यूनिट कार्य कर रही है।

---

इन रोलिंग मिलों के गेट पर लगाए सीसीटीवी

टिहरी आयरन एडं स्टील कास्टिंग, श्री जयबालाजी स्टील, बीएसडब्लू स्टील, भारत स्टील रोलिंग मिल, श्री सिद्धबली स्टील, अमन रोलिंग मिल, सर्वोत्तम रोलिंग मिल, स्वरूप रोलिंग मिल, अंबा शक्ति स्टील, बरनाला स्टील, श्री सतगुरु मैटालायस, वहलना स्टील, अवध एलायस, श्री राधे मेटाकास्ट और जय मातेश्वरी एलायस प्राइवेट लिमेटिड रोलिंग मिल के प्रवेश द्वार पर सीसीटीवी लगवाए गए हैं।

---

कोट:

जिले की रोलिंग मिलों के प्रवेश द्वार पर विभाग के सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। कैमरों के जरिए आनलाइन सहारनपुर और लखनऊ मुख्यालय से मिलों के आने-जाने वाले माल वाहनों की निगरानी होगी। ई-वे बिलों की जांच होगी। संदिग्ध गतिविधि होने पर मोबाइल यूनिट तुंरत भेजी जाएगी। इसके लिए 24 घंटे स्टाल तीन पालियों में काम करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें