Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsGrand Pran Pratishtha Ceremony at Padmavati Laxmi Temple in New Mandi

श्री पद्मावती लक्ष्मी देवालय में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान सम्पन्न

Muzaffar-nagar News - श्री पद्मावती लक्ष्मी देवालय में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान सम्पन्न

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSun, 4 May 2025 06:53 PM
share Share
Follow Us on
श्री पद्मावती लक्ष्मी देवालय में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान सम्पन्न

नई मंडी स्थित संकीर्तन भवन में रविवार को श्री पद्मावती लक्ष्मी देवालय में भव्य प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का आयोजन श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में नगर पालिका अध्यक्ष मिनाक्षी स्वरुप के साथ ही नगर के अनेक श्रद्धालुओं ने भाग लेकर पुण्य लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा जैसे धार्मिक कार्यकम में उपस्थित होना अत्यंत गौरवपूर्ण क्षण था। प्राण प्रतिष्ठा के लिए मंदिर परिषद में हुए हवन यज्ञ में यजमान के रुप में अनुश्री-आदित्य भरतिया, साक्षी-अंशुमान भरतिया, गौरंग भरतिया एवं कृतविक शामिल रहे। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन विनय गोयल (प्रधान) एवं देवेंद्र गर्ग (मंत्री) के नेतृत्व में संकीर्तन भवन की कार्यकारिणी द्वारा किया गया।

संकीर्तन भवन मे माँ पद्मावती लक्ष्मी की प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात् विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य रूप से विनय गोयल, लाला रामनिवास मित्तल, हरिशंकर मुंदडा, व्यापारी नेता संजय मित्तल, अनिल बाबरी वाले, नरेन्द गोयल, उद्यमी निरंकार स्वरूप,अरुण खंडेलवाल, सुरेंद्र बंसल, आदित्य भरतिया, मोनिका गोयल, अनीता गोयल, सरिता गोयल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें