Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsGrand Kalash Yatra Celebrates Shri Balaji Janmotsav in New Mandi

मुजफ्फरनगर : श्री रामचरित मानस कथा से पूर्व कलश यात्रा निकाली

Muzaffar-nagar News - नई मंडी के श्री बालाजी धाम मंदिर सेवा समिति द्वारा श्री बालाजी जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में सैकड़ों भक्तजन शामिल हुए और भजनों पर नाचते गाते रहे। पूजा अर्चना के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरThu, 3 April 2025 11:58 AM
share Share
Follow Us on
मुजफ्फरनगर : श्री रामचरित मानस कथा से पूर्व कलश यात्रा निकाली

नई मंडी श्री बालाजी रोड स्थित श्री बालाजी धाम मंदिर सेवा समिति द्वारा आयोजित श्री बालाजी जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में गुरुवार को शहर क्षेत्र में भव्य कलशयात्रा निकाली गई। श्री बालाजी सत्संग भवन में दोपहर तीन बजे से सांय सात बजे तक श्री रामचरितमानस कथा महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। कथा से पूर्व मंदिर प्रांगण से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। सुबह नौ बजे बालाजी महाराज की पूजा अर्चना की गई, जिसके यजमान विशाल गोयल सपत्नीक व विभोर तायल सपत्नीक रहे। कलश यात्रा में डीजे, बैंड व रथ पर चंद्र किरण गर्ग गुरु जी उपस्थित रहे तथा कथावाचक प्राची देवी कार में मौजूद रही। भीमसेन कंसल सिर पर रामचरित मानस लेकर व सैकड़ों महिलाएं सिर पर कलश रखकर चले। कलश यात्रा में भक्तजन डीजे और बैंड पर भजनों की धुन पर नाचते गाते हुए चल रहे थे। महिलाएं व पुरुष मंदिर प्रांगण से चलकर डाकखाना बिंदल बाजार जैन मंदिर बिजली घर से होते हुए वापस मंदिर प्रांगण पर पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान अध्यक्ष हरिशंकर तायल, भीमसेन कंसल, कुलदीप कुमार, सुनील कुमार, अश्वनी कुमार, अशोक कुमार, जेपी गोयल, रजनीश कुमार, रजत गोयल, कैलाश, रविंद्र जैन आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें