बाबू नारायण सिंह की याद में नारायण पुरम गेट का लोकार्पण
Muzaffar-nagar News - रुड़की रोड स्थित श्री नारायण पुरम में उत्तर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम बाबू नारायण सिंह की याद में नारायण पुरम गेट का भव्य लोकार्पण हुआ। इस समारोह में सांसद चंदन चौहान, मंत्री अनिल कुमार और विधायक...

रुड़की रोड स्थित श्री नारायण पुरम में उत्तर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम बाबू नारायण सिंह की याद में बने नारायण पुरम गेट का भव्य लोकार्पण किया गया। इस मौके पर बिजनौर से लोकसभा सांसद चंदन चौहान, कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, रालोद विधायक राजपाल बालियान और प्रमुख अमित चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। लोकार्पण के दौरान सांसद चंदन चौहान ने कहा कि मेरे दादा ने जो रास्ता दिखाया, वही मेरी राजनीति की दिशा है। मैं उनकी सोच और सेवा भाव को ही आगे बढ़ा रहा हूं। कार्यक्रम में राजपाल बालियान ने कहा कि चंदन चौहान में हमें वही ईमानदार और संघर्षशील नेतृत्व दिखाई देता है जो बाबू नारायण सिंह में था।
कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि हमने राजनीति में बहुत कुछ देखा, लेकिन बाबू नारायण सिंह जैसे नेता बहुत कम होते हैं। उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।