Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsGrand Celebration of Lord Parsvanath s Birth Anniversary in New Mandi Munim Colony

पार्श्वनाथ जन्म कल्याणक समारोह आयोजित

Muzaffar-nagar News - नई मंडी मुनीम कॉलोनी में पार्श्वनाथ जन्म कल्याणक समारोह का भव्य आयोजन किया गया। आचार्य महाश्रमण की शिष्या डा. समणी ज्योति प्रज्ञा और डा. समणी मानस प्रज्ञा ने कार्यक्रम में भाग लिया। पार्श्वनाथ के बारे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 25 Dec 2024 06:49 PM
share Share
Follow Us on

नई मंडी मुनीम कालोनी स्थित शांति नाथ दिगम्बर जैन में तेरापंथ के आचार्य महाश्रमण की सुशिष्या डा. समणी निर्देशिका ज्योति प्रज्ञा व डा. समणी मानस प्रज्ञा जी के सानिध्य में पार्श्वनाथ जन्म कल्याणक समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ वीर स्तुति से हुआ तत्पश्चात पार्श्व नाथ उपसर्ग हर स्त्रोत्र तथा उसके बीज मंत्र की माला सभी श्रद्धालुओं ने की। डा. समणी निर्देशिका ज्योति प्रज्ञा ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में कहा कि तीर्थंकर पार्श्वनाथ 23वें भगवान थे। उनका जन्म वाराणसी में हुआ था और वे जन्म से ही अवधि ज्ञानी थे। डा. समणी मानस प्रज्ञा ने तीर्थंकर पार्श्व नाथ के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में ललित जैन, संदीप जैन, सुरेश जैन, देवेंद्र जैन, अजय जैन ,मुकेश जैन, संजय जैन, ऋषभ जैन, वैभव जैन, मुदित जैन, सुमित जैन, व दिगम्बर जैन मुनीम कॉलोनी से श्री संजय जैन, जितेंद्र जैन, विपिन जैन, अखिलेश जैन, स्वदेश जैन, कीमती लाल जैन और काफी संख्या में बहनों ने भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें