Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsGrand Annual Function at Navla Primary School Celebrates Student Talent

नावला प्राथमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव में बच्चों ने मचाया धमाल

Muzaffar-nagar News - नावला प्राथमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव में बच्चों ने मचाया धमाल

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 22 Feb 2025 06:36 PM
share Share
Follow Us on
नावला प्राथमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव में बच्चों ने मचाया धमाल

शनिवार को प्राथमिक विद्यालय, नावला में वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें छात्रों ने धमाल मचाया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम मोनालिसा जौहरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार व खण्ड शिक्षा अधिकारी पंकज अग्रवाल के द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया। छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति की गई। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुत किया। नृत्य, नाटक, संगीत और कविता पाठ जैसी शानदार प्रस्तुतियों ने समारोह में उत्साह भर दिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार और खंड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार अग्रवाल, नरेन्द्र त्यागी पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने कक्षा व खेल तथा उपस्थिति में प्रथम आने वाले बच्चों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। एसडीएम ने छात्रों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ सह-पाठ्यक्रम गतिविधियां बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक देववीर सिंह ,नोडल संकुल शिक्षक कुलदीप जैन,प्रधानाध्यापक सिद्धार्थ रघुवंशी व समस्त स्टाफ ने सभी का स्वागत किया । कार्यक्रम का समापन ग्राम प्रधान अनुज ने किया। कार्यक्रम में राजीव शर्मा,दिनेश त्यागी, श्रीनिवास त्यागी के अलावा उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष संजीव बालियान , प्राथमिक संघ जिलाध्यक्ष बालेन्द्र कुमार, प्राथमिक संघ ब्लॉक अध्यक्ष पूनम सिंह,पूर्व महिला संघ जिलाध्यक्ष वंदना बालियान,कपिल पंवार,विक्रांत, सुजाता, चंद्रकांत, विपिन, सोविंदर,अमित,राजदीप, सुकेश,विकाश, अनीता राठी , संगीता आदि अन्य स्कूलों के अध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में रेणु,रितु राठी, नीतिम, रितम,सचिन, संगीता,मीनाक्षी, कौसर, अवंतिका आदि स्टाफ के सदस्यों का विशेष सहयोग रहा ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें