छात्राओं ने दिखाई धर्म, संस्कृति व ज्ञान की झलक
Muzaffar-nagar News - छात्राओं ने दिखाई धर्म, संस्कृति व ज्ञान की झलक
भोपा स्थित स्वामी कल्याण देव बालिका इंटर कॉलिज मे शुक्रवार को वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विभिन्न प्रीतियोगिताओं सहित विज्ञान प्रदर्शनी व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। समापन पर पुरुष्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.वीरपाल निर्वाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रथम चरण में अतिथियों ने छात्राओं द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया। छात्राओं द्वारा मेहंदी और रंगोली का भी प्रदर्शन किया। डा. वीरपाल निर्वाल ने कहा कि वार्षिक उत्सव के माध्यम से छात्राओं ने अपनी कला कौशल एवं प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है। उत्कृष्ट सांस्कृतिक प्रदर्शनी, विज्ञान प्रदर्शनी ,मेंहदी प्रतियोगिता और रंगोली प्रदर्शन के लिए विजेता बालिकाओं को प्रतीक चिन्ह और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुप्रिया पाल,डॉ.महकार सिंह,देवेंद्र सिंह, सुरेंद्र राठी, कॉपिन पाल,रामकुमार शर्मा जिला संयोजक भाजपा, सुरेखा, अंजू राठी, मोनिका राठी, अंजू शर्मा, पूजा, प्रियांशी राठी, चन्द्रवती, प्रियंका, अंशु, सोनिया आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।