Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsGovernment Investigation into Alleged Misappropriation of Pond Beautification Funds in Niraman Village

निरमाना में तालाब सौंदर्यीकरण की जांच को पहुंची टीम

Muzaffar-nagar News - तालाब सौंदर्यीकरण के लिए सरकारी धन की कथित बंदरबांट की जांच के लिए बघरा ब्लॉक के निरमाना गांव में टीम पहुंची। जांच में पाया गया कि 1.64 करोड़ की राशि से केवल गहरे गड्ढे खोदे गए थे। ग्रामीणों ने बताया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरFri, 21 Feb 2025 11:31 PM
share Share
Follow Us on
  निरमाना में तालाब सौंदर्यीकरण की जांच को पहुंची टीम

तालाब सौंदर्यीकरण को लेकर की गई सरकारी धन की कथित बंदरबांट मामले में शुक्रवार को जिला व विधिक प्रशासन की टीम जांच के लिए बघरा ब्लॉक क्षेत्र के गांव निरमाना पहुंची। गांव में जांच टीम ने दोनों तालाबों का भौतिक निरीक्षण करते हुए लघु सिंचाई विभाग से पूरे प्रकरण पर रिपोर्ट तलब की। वहीं, प्रयागराज हाईकोर्ट में मामले की शिकायत करने वाले सुरेंद्र त्यागी से भी पूरे प्रकरण की जानकारी ली। इसके बाद टीम ने ग्रामीणों से भी तालाबों के सौंदर्यीकरण को लेकर पूछताछ की।

हिन्दुस्तान ने गत 15 फरवरी के अंक में निरमाना गांव के तलाब में बाउंड्री है या नहीं: हाईकोर्ट, 16 फरवरी को 52 बीघा में तालाब सौंदर्यीकरण एवं 19 फरवरी के अंक में तालाब सौंदर्यीकरण के नाम पर 1.64 करोड़ की बंदरबांट! शीर्षक से से समाचार प्रकाशित किया था। इस मामले में शुक्रवार को जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव रितेश सचदेवा, तहसीलदार सदर राधेश्याम गौड़ , लघु सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता महेंद्र सिंह, सहायक अभियंता राहुल कुमार थाना पुलिस के साथ मामले की जांच के लिए गांव निरमाना पहुंचे। जांच टीम ने सबसे पहले गांव निरमाना में स्थित दोनों तालाबों का भौतिक निरीक्षण किया। इसके बाद मौके पर प्रयागराज हाईकोर्ट में मामले की शिकायत करने वाले सुरेंद्र त्यागी को भी बुलाया गया। जांच के दौरान लघु सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा तालाबों की पक्की बाउंड्री-वॉल के स्थान पर मिट्टी से तालाबों की मेढ़ बनाए जाने की बात कही, जिसका शिकायतकर्ता सुरेंद्र त्यागी द्वारा विरोध किया गया। सुरेंद्र त्याागी द्वारा जांच टीम के समक्ष लिखित साक्ष्य पेश कर बताया गया कि लघु सिंचाई विभाग द्वारा हाईकोर्ट में तालाबों में पक्की बाउंड्री-वॉल कराए जाने का दावा किया है, जबकि मौके पर बाउंड्री वॉल नहीं है। करीब एक घंटे तक दोनों तालाबों का भौतिक निरीक्षण करने के साथ ही शिकायतकर्ता व ग्रामीणों से पूछताछ कर जांच टीम जिला मुख्यालय लौट गई। लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता राहुल कुमार ने बताया कि टीम ने गांव निरमाना में मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की है। जांच रिपोर्ट बाद में संबंधित अफसरों के समक्ष पेश की जाएगी।

---

ग्रामीण बोले, तालाबों में कई गहरे गड्ढे खोद दिए

ग्रामीणों ने भी जांच टीम के समक्ष बताया कि वर्ष 2019-20 में कराए गए सौंदर्यीकरण के दौरान संबंधित ठेकेदार द्वारा तालाबों में कई गहरे गड्ढे खोदे गए थे, जिन्हें बाद में भरा नहीं गया। ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा दोनों तालाबों में 1.64 करोड़ की धनराशि से केवल कुछ गहरे गड्ढे खोदकर ही सौंदर्यीकरण के ठेके का पटाक्षेप कर दिया गया।

तालाब में डूबने से हो चुकी किशोर व युवक की मौत

इन्हीं गड्ढों में डूबने से बाद में एक किशोर व एक युवक की असमय मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें