कोरोना वायरस से बचाव को जागरूक कर रही छात्राएं
फोटो 106
कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैसे तो हर कोई सतर्कता बरता रहा है। लेकिन कुन्द-कुन्द जैन की छात्राएं सोषल मीडियां के अलावा अपने आसपास रहने वालों को स्लोगन के माध्यम से जागरूक करने में जुटी हुई है। प्रचार्या नीतू वषिष्ठ,डा विपुल कुमार बंसल, प्रवक्ता एलिस रघुवंशी के नेत्तृव में कालेज की छात्राएं घरों से ही कोरोना वायरस से बचावे की जानकारी सोशल मीडियां पर दे रही है। फरहा, सोनिया, मेघा, मीनाक्षी, मुस्कान सुमन रानी ने स्लोगन बनाकर सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने की सोषल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी।श्रावणी, आकृति, काजल वर्षा रूचि आदि छात्राएं निशुल्क मास्क वितरित कर रही है। साथ ही बुजुर्गो को खाने पीने के अलावा कोरोना से बचाव के लिए आरोग्य ऐप को डाउन लोड करने की अपील की। छात्राआंे ने पुलिस, सफाई कर्मचारी व चिकित्सकों की सरहाना भी की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।