Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsGhaziabad 39 s attention The kidnapped builder 39 s car from Ghaziabad was found in Titavi

गाजियाबाद के ध्यानार्थ.. गाजियाबाद से अपह्रत बिल्डर की गाड़ी तितावी में मिली

Muzaffar-nagar News - --लावारिस हालत में खड़ी मिली गाड़ी के अंदर मिले खून के निशान

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 27 June 2020 10:28 PM
share Share
Follow Us on

गाजियाबाद के बिल्डर का देर रात राजनगर एक्सटेंशन के पास अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया। बिल्डर अपनी इनोवा कार से जा रहा था। शनिवार को अपह्रत बिल्डर की कार लावारिस हालत में तितावी क्षेत्र में खड़ी मिली।सूचना पर गाजियाबाद पुलिस मौके पर आ गयी। घटनास्थल पर एक अन्य गाड़ी के टायरों के निशान भी मिले हैं।

गाजियाबाद के पटेल नगर कॉलोनी निवासी बिल्डर विक्रम त्यागी का शुक्रवार देर रात आठ बजे राजनगर एक्सटेंशन के पास अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। गाजियाबाद पुलिस इस मामले को रात भर दवाई बैठी रही। गाजियाबाद पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है। शनिवार को गाजियाबाद के बिल्डर की गाड़ी तितावी थाना क्षेत्र में पानीपत खटीमा मार्ग स्थित एक होटल के पीछे लावारिस हालत में खड़ी मिली। गाड़ी के लावारिस मिलने की सूचना पर तितावी पुलिस मौके पर पहुंची। गाड़ी लॉक होने पर पुलिस ने छानबीन शुरू की। देर रात जानकारी हुई की गाड़ी गाजियाबाद से अपहृत हुए बिल्डर की है। गाड़ी के अंदर खून पड़ा मिला । अपह्रत बिल्डर की गाड़ी बरामद होने की सूचना मिलते ही गाजियाबाद के सिहानी गेट थाने की पुलिस व सीओ अवनीश कुमार मौके पर आ गए। घटनास्थल पर जांच पड़ताल की गई। आसपास के क्षेत्रों में तितावी पुलिस ने अपह्रत बिल्डर की तलाश में घंटों कॉम्बिंग की। काफी प्रयास के बाद में कोई सफलता न मिलने के बाद गाजियाबाद पुलिस बिल्डर की गाड़ी को लेकर वापस लौट गई है। गाड़ी से मिले खून के निशान को लेकर बिल्डर के साथ अनहोनी की आशंका जताई जा रही है।

तितावी थाना प्रभारी कपिल देव का कहना है कि गाजियाबाद से अपह्रत बिल्डर की इनोवा गाड़ी लावारिस मिली है। गाड़ी में खून के निशान मिले है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें