भाकियू कार्यालय के लिए जमीन का हुआ बैनामा, बांटी मिठाई
Muzaffar-nagar News - भाकियू कार्यालय के लिए जमीन का हुआ बैनामा, बांटी मिठाई
मुजफ्फरनगर-बुढ़ाना रोड पर भाकियू कार्यालय के लिए जमीन का बैनामा युवा अध्यक्ष गौरव टिकैत के नाम कराया गया। कस्बा निवासी सुहैल उर्फ पप्पू व शमा नाज़ ने गौरव टिकैत के नाम से बैनामा किया है। उसके बाद बैनामा एसडीएम राजकुमार को दिखाया गया। बता दें कि भाजपा के पूर्व विधायक उमेश मलिक ने भाकियू कार्यकर्ताओं पर भूमि पर अवैध कब्जा करने की शिकायत की थी। जिसके चलते एसडीएम ने मिट्टी भराव का कार्य रुकवा दिया था। बैनामे के बाद कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान का वितरण किया। इस मौके पर अनुज बालियान, संजीव पंवार, सुधीर प्रधान, विकास त्यागी, इसरार, शहज़ाद, लविश जांगिड़, सकूल सहरावत सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।