Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsGangster Property Seizure Police to Confiscate Illegal Assets of Notorious Sanjeev Jiwa s Nephew

कुख्यात जीवा के भांजे की सम्पत्ति को कुर्क करेगी पुलिस

Muzaffar-nagar News - कुख्यात जीवा के भांजे की सम्पत्ति को कुर्क करेगी पुलिस

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 8 Jan 2025 07:55 PM
share Share
Follow Us on

कुख्यात रहे संजीव जीवा के भांजे की गैंगस्टर एक्ट में अवैध रूप से की गई संपत्ति को थाना सिविल लाइन पुलिस कुर्क करेगी। गुरुवार को डीएम के आदेश पर पुलिस सम्पत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई करेगी। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के एक व्यापारी से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने कुख्यात रहे संजीव जीवा, उसकी पत्नी पायल माहेश्वरी समेत 9 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। उसके बाद नई मंडी कोतवाली पुलिस ने सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की थी। इस मामले की विवेचना थाना सिविल लाइन प्रभारी कर रहे हैं। मामले में नामजद कुख्यात संजीव जीवा की लखनऊ कोर्ट परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।

थाना प्रभारी सिविल लाइन आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि गैंगस्टर में नामजद संजीव जीवा का भांजा अमित माहेश्वरी व उसकी पत्नी अनुराधा माहेश्वरी के द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की सम्पत्ति को चिन्हित किया गया है। उन्होंने बताया कि कूकड़ा में 150 वर्ग मीटर का एक प्लाट चिन्हित कर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। कुर्क की जाने वाली सम्पत्ति की कीमत 15 लाख रुपये बताई गयी है। गुरुवार को डीएम के आदेश पर पुलिस को सम्पत्ति को कुर्क करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें