कुख्यात जीवा के भांजे की सम्पत्ति को कुर्क करेगी पुलिस
Muzaffar-nagar News - कुख्यात जीवा के भांजे की सम्पत्ति को कुर्क करेगी पुलिस
कुख्यात रहे संजीव जीवा के भांजे की गैंगस्टर एक्ट में अवैध रूप से की गई संपत्ति को थाना सिविल लाइन पुलिस कुर्क करेगी। गुरुवार को डीएम के आदेश पर पुलिस सम्पत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई करेगी। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के एक व्यापारी से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने कुख्यात रहे संजीव जीवा, उसकी पत्नी पायल माहेश्वरी समेत 9 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। उसके बाद नई मंडी कोतवाली पुलिस ने सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की थी। इस मामले की विवेचना थाना सिविल लाइन प्रभारी कर रहे हैं। मामले में नामजद कुख्यात संजीव जीवा की लखनऊ कोर्ट परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।
थाना प्रभारी सिविल लाइन आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि गैंगस्टर में नामजद संजीव जीवा का भांजा अमित माहेश्वरी व उसकी पत्नी अनुराधा माहेश्वरी के द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की सम्पत्ति को चिन्हित किया गया है। उन्होंने बताया कि कूकड़ा में 150 वर्ग मीटर का एक प्लाट चिन्हित कर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। कुर्क की जाने वाली सम्पत्ति की कीमत 15 लाख रुपये बताई गयी है। गुरुवार को डीएम के आदेश पर पुलिस को सम्पत्ति को कुर्क करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।