जिला पंचायत अध्यक्ष व एसडीएम जानसठ ने की गंगा की सफाई
Muzaffar-nagar News - तीर्थनगरी शुकतीर्थ में गंगा की सफाई के तीसरे रविवार को एसडीएम जानसठ और जिला पंचायत अध्यक्ष ने भाजपा सदस्यों के साथ मिलकर गंगा घाट से गंदगी हटाई। डॉ. वीरपाल निर्वाल ने कहा कि गंगा की सफाई जन सहयोग से...

मोरना। तीर्थनगरी शुकतीर्थ गंगा स्वच्छता के तीसरे रविवार को एसडीएम जानसठ, जिला पंचायत अध्यक्ष संग भाजपाईयों, कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों ने गंगा घाट पर गंदगी हटाई व गंगा से जलकुंभी निकालकर साफ सफाई की। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने कहा कि गंगा की सफाई जन सहयोग से ही सम्भव है। मां गंगा की स्वच्छता के लिए प्रत्येक नागरिक को गम्भीर होना होगा। गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाने के लिए उसमें कूडा कचरा बिल्कुल न डालें। एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार ने बताया कि डीएम के आदेश पर प्रत्येक रविवार को शुकतीर्थ में गंगा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को समाजसेवियों द्वारा गंगा में साफ सफाई की गई। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अरूण सिंह, पं. रामकुमार शर्मा, प्रधान राजपाल सैनी, चौ. ब्रजवीर सिंह, पंकज महेश्वरी, डॉ. महकार सिंह, पं. विनोद शर्मा, कानूनगो ललित मोहन शर्मा, गंगा सेवा समिति के प्रबंधक देवेन्द्र आर्य, सुरेन्द्र सिंह, प्रदीप निर्वाल, मुनिराम, सतेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।