एसडीएम जानसठ ने सफाई कार्य का किया निरीक्षण
Muzaffar-nagar News - शुकतीर्थ में गंगा घाट से सिल्ट व मिट्टी को हटाने का कार्य चल रहा है। एसडीएम जानसठ ने निरीक्षण कर घाट को स्वच्छ रखने के लिए दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के आदेश पर हर रविवार गंगा घाट पर...

शुकतीर्थ में गंगा घाट से सिल्ट व मिट्टी को हटाने का कार्य किया जा रहा है। जेसीबी से खुदाई कर घाट से सिल्ट व मिट्टी को बाहर निकाला जा रहा है। रविवार को एसडीएम जानसठ व तहसीलदार ने गंगा घाट पर हटाई जा रही सिल्ट व मिट्टी आदि के कार्य का निरीक्षण किया तथा घाट को स्वच्छ रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तीर्थनगरी शुकतीर्थ में गंगा घाट पर मशीन द्वारा सिल्ट व मिट्टी हटाने का कार्य किया जा रहा है। रविवार को एसडीएम जानसठ जयेंद्र सिंह ने तहसीलदार सतीशचंद बघेल, श्री गंगा सेवा समिति के मैनेजर देवेन्द्र आर्य, पं. विनोद शर्मा, चौ. सुरेन्द्र सिंह के साथ गंगा घाट, शुकदेव सेतु, बांध, संगम आदि का गहनता से निरीक्षण किया तथा कर्मचारियों को घाट के सामने से मिट्टी हटवाने के निर्देश दिए।
इस दौरान एसडीएम जयेन्द्र सिंह ने कहा कि गंगा की सफाई हमारी प्राथमिकता में है। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के आदेशानुसार गंगा घाट पर विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत प्रत्येक रविवार को गंगा घाट पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाकर स्वयंसेवी संस्थाओं, जनप्रतिनिधियांे आदि के सहयोग से गंगा व गंगा घाट पर साफ सफाई की जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।