दस मरीजों का मोतियाबिंद आपरेशन के लिए किया चयन
महर्षि शुकदेव इंटर कालेज में हिमालयन हास्पिटल द्वारा आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर में 30 मरीजों का चेकअप किया गया। सभी को नि:शुल्क दवाई और चश्में वितरित किए गए। दस मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए...
महर्षि शुकदेव इंटर कालेज में हिमालयन हास्पिटल जौली ग्रांट देहरादून के तत्वाधान में आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर में 30 मरीजों की आंखों का चेकअप कर नि:शुल्क दवाई व चश्में वितरित किए गये। इस दौरान दस मरीजों का मोतियाबिंद आपरेशन के लिए चयन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रबंधक वरुण सहरावत ने फीता काटकर करते हुए कहा कि जरूरतमंदों के लिए संस्था द्वारा शिविर का आयोजन कराया जा रहा है। संस्था शिक्षा के साथ साथ सामाजिक कार्यों में भी क्षेत्र में अपनी पहचान रखती है। शिविर में हिमालयन हास्पिटल जौली ग्रांट से आए डॉ. मनोज कुमार, डॉ. सिमरन सोनी, डॉ. शुभम, सिमरन भण्डारी की टीम ने क्षेत्र के मोरना, छछरौली, वजीराबाद, शुकतीर्थ, फिरोजपुर, ककराला, चौरावाला, इलाहाबास, बिहारगढ आदि गांवों से आए 30 मरीजों की आंखों का चेकअप कर दवाई व चश्में निशुल्क वितरित किए। शिविर में दस मरीजों का मोतियाबिंद आपरेशन के लिए चयन किया गया, जिनको लेकर जाने व आपरेशन के बाद छोड़कर जाने की जिम्मेदारी हास्पिटल की होगी। शिविर में राजेन्द्र सिंह, ऋषि राज,आदेश कुमार ,जयवीर सिंह जगपाल सिंह रविन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।