नेत्र चिकित्सा कैंप में 160 मरीजों को मिला उपचार
Muzaffar-nagar News - नेत्र चिकित्सा जांच कैंप लगाया गया। इसमें 160 मरीजों ने चिकित्सा लाभ उठाया है। विद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष स्व

एमजी पब्लिक स्कूल परिसर में वरदान धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय प्रेमपुरी के सहयोग से रविवार को नेत्र चिकित्सा जांच कैंप लगाया गया। इसमें 160 मरीजों ने चिकित्सा लाभ उठाया है। विद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय हरबंस लाल गोयल एवं स्वर्गीय विमलावती देवी की पुण्य स्मृति में आंखों के निःशुल्क विराट कैंप सुबह 9 बजे से 12 बजे तक चला। इसमें विशेषज्ञ नेत्र चिकित्सक डा. स्वाति अग्रवाल ने रोगियों के नेत्रों का परीक्षण कर उनको निःशुल्क दवाई वितरित की। इस अवसर पर मोतियाबिंद के मरीजों का फ्री ऑपरेशन के लिए चयन हुआ। शिविर में 160 रोगियों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया। एमजी पब्लिक स्कूल में मासिक नेत्र चिकित्सा शिविर प्रत्येक चौथे रविवार को किया जा रहा है। शिविर में 160 नेत्र रोगियों का परीक्षण करते हुए परामर्श दिया गया। जांच में मोतियाबिंद पाये जाने पर 27 नेत्र रोगियों का निःशुल्क ऑपरेशन के लिए चयन किया गया है। ऑपरेशन के साथ ही इनको ले जाने और लाने की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी। इस दौरान एमजी चेरिटेबिल ट्रस्ट के अध्यक्ष सतीश चंद गोयल, वरिष्ठ सर्जन डा. एससी गुप्ता, वरदान नेत्र चिकित्सालय प्रेमपुरी के अध्यक्ष शिवचरन दास गर्ग, पवन गोयल, योगेन्द्र जैन, रामकुमार तायल मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।