शहर व पटेल नगर रामलीला कमेटी ने निकाली झंडा यात्रा
भाद्रपद शुक्ल त्रयोदशी को रामलीला कमेटियों द्वारा झंडा यात्रा निकाली गई। रामलीलाओं का मंचन 30 सितम्बर से प्रारम्भ होगा। यात्रा में हनुमान जी की आरती और ध्वज फहराने का कार्यक्रम शामिल था। यात्रा...
भाद्रपद शुक्ल त्रयोदशी को शहर रामलीला कमेटी व नई मंडी के पटेलनगर रामलीला कमेटी द्वारा झंडा यात्रा निकाली गई। शहर में 30 सितम्बर से रामलीलाओं का मंचन प्रारम्भ हो रहा है।
सोमवार को शहर रामलीला कमेटी द्वारा रामायण जी का पूजन व हनुमान जी की आरती की जाती है और इसके पश्चात हनुमान जी ध्वज लेकर घोड़े पर सवार होकर नगर के विभिन्न मार्गों टाउन से चलकर टाउन हाल रोड, अंसारी रोड, रूडकी रोड, शिव चौक, भगत सिंह रोड, दाल मंडी व बडा बाजार होते हुए हनुमान चौक, आबकारी रोड, चुंगी नंबर से होते रामलीला टिल्ला पर पहुंचकर वहां लगे पोल पर ध्वज फहराया गया। झंडा यात्रा में अध्यक्ष शिवचरण दास गर्ग, दीपक मित्तल, सतीश ठेकेदार, साधुराम गर्ग, रविन्द्र कुमार अग्रवाल, रोहेला, कमलकान्त शर्मा, नितिन कुमार, अजय गर्ग, अरविन्द दीक्षित, अर्पित राज, नरेन्द्र कुमार बोस, सुशील गोयल, शुभम गौतम, अनुराग शर्मा आदि शामिल रहे। शाम करीब 5 बजे पटेलनगर स्थित रामलीला मैदान से रामलीला की झंडा यात्रा का प्रारम्भ हुआ। झंडा यात्रा में हनुमान के स्वरूप के रूप में दीपक मित्तल रामलीला का ध्वज लेकर घोड़े पर सवार होकर बैंडबाजे के साथ नई मंडी के जय मां शक्ति मंदिर, मुनीम कालोनी, ठाकुर द्वारा मंदिर, रजवाहा रोड, डाकखाने के पास, नइ्र बस्ती, माढी की धर्मशाला, वकील रोड से होते हुए वापस रामलीला भवन पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। ध्वज यात्रा में मुख्य प्रबंधक अनिल ऐरन, विकल्प जैन, पंकज शर्मा, अमित भारद्वाज, विजय मित्तल, गोविन्द शर्मा, तनिष्क भारद्वाज, नारायण ऐरन, सोनू सिंह, अमित भारद्वाज, सुरेंद्र मंगल, प्रमोद गुप्ता, अंशुल गुप्ता, अमर चौधरी, गोपाल चौधरी, प्रदीप बोबी तथा रामलीला के समस्त कालाकार व कार्यकर्ता शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।