पांच तस्कर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, 80 किलो गांजा बरामद
विशाखापट्टनम से लेकर आए थे गांजा, वेस्ट यूपी व हरियाणा में होना था सप्लाई विशाखापट्टनम से लेकर आए थे गांजा, वेस्ट यूपी व हरियाणा में होना था...
जानसठ पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पांच शातिर तस्करों को 80 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से कार, कैंटर व तमंचे भी पुलिस ने बरामद किए है। गैंग के सरगना हिस्ट्रीशीटर की पुलिस एक साल पूर्व एक करोड़ रुपये की सम्पति गैंगस्टर एक्ट में कुर्क कर चुकी है। तस्कर विशाखापट्टनम से गांजा लेकर आए थे।
पुलिस लाइन में पे्रसवार्ता करते हुए एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि रविवार रात्रि जानसठ थाना प्रभारी दीपक चतुर्वेदी अपनी टीम के साथ सलारपुर चैक पोस्ट पर चैकिंग कर रहे थे। चैकिंग के दौरान पुलिस ने एक होंडा सिटी कार व उसके पीछे चल रहे कैंटर को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस का बैरियर तोडकर गाडियों को दौडा दिया। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों वाहनों को रोकने का प्रयास किया तो कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए होंडा सिटी कार व कैंटर को रुकवा लिया। एसएसपी का कहना है कि पुलिस ने मुठभेड के दौरान हिस्ट्रीशीटर राकेश निवासी उत्तरी घटायन थाना जानसठ, विनय शर्मा निवासी कुरमाली थाना बाबरी जनपद शामली, संदीप कुमार निवासी उत्तरी घटायन थाना जानसठ, बंटीपाल व सुमित निवासीगण डाबका थाना कंकरखेडा मेरठ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को अभियुक्तों के पास से 80 किलो गांजा, दो तमंचे बरामद हुए है। एसएसपी ने बताया कि गैंग का सरगना राकेश है। वह अपने साथियों के साथ मिलकर विशाखापट्टनम से गांजा लेकर आया था। उसकी प्लानिंग गांजा को वेस्टर्न यूपी व हरियाणा में सप्लाई करने की थी। हालांकि पुलिस ने उन्हें पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया। बरामद हुए गांजा की कीमत लगभग 6 लाख रुपये बतायी गयी है।
गैंग लीडर की पुलिस कर चुकी है 1 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क
एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि गैंग लीडर राकेश वर्ष 2006 से अपराध कर रहा है। उसके खिलाफ हत्या, लूट, चोरी व शराब तस्करी के 40 मुकदमे दर्ज हैं। हीनियस क्राइम छोड़कर अभियुक्त शराब तस्करी का काम शुरु कर दिया था। पुलिस ने उसके अवैध शराब के कारोबार को खत्म करने के लिए मार्च 2020 में उसकी व उसके परिजनों के नाम लगभग 1 करोड रुपये की सम्पत्ति गैंगस्टर एक्ट में 14(1) की कार्रवाई कुर्क की थी। कुछ समय पूर्व वह जेल से जमानत पर आया है। अब उसने गांजे की अवैध सप्लाई का काम शुरु किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।