दुकान में लगी आग से हजारों का नुकसान
Muzaffar-nagar News - मोरना के गांव मजलिसपुर तौफीर में किरयाना की दुकान में आग लग गई। ग्रामीणों ने आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन पीड़ित को हजारों का नुक़सान हुआ। दुकान के मालिक पुरण सिंह ने प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार...

मोरना। क्षेत्र के गांव मजलिसपुर तौफीर में किरयाना की दुकान में आग लग गई। ग्रामीणों द्वारा आग को शांत किया गया।आग लगने से ग्रामीण का हजारों का नुक़सान हो गया।पीड़ित ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। भोपा थाना क्षेत्र के गांव मजलिसपुर तोफीर निवासी पुरण सिंह ने जानकारी देकर बताया कि वह गांव मे ही किरयाना की दुकान चलाकर परिवार की गुज़र बसर करता है।बुधवार की रात्रि वह दुकान को बंद कर गया था की कुछ देर बाद ग्रामीणों ने दुकान से धुँवा उठता देखा तो पूरण को सूचना दी।ग्रामीणों की सहायता कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
पूरण ने बताया की आग मे जलकर सारा सामान खराब हो गया। जिससे उसे बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है। पूरण ने आग लगने की घटना को संदिग्ध बताते हुए कहा की आग स्वयं लगी है अथवा लगाई गयी है यह स्पष्ट नहीं है। पीड़ित ने घटना की जांच कराने सहित प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।