घने कोहरे में वाहन पलटने से महिला की मौत, पांच घायल
Muzaffar-nagar News - घने कोहरे में वाहन पलटने से महिला की मौत, पांच घायल
पानीपत से हरिद्वार अस्थियां लेकर जा रही एक टैंपो ट्रेवल्स करनाल हाईवे पर रामपुर चौराहे के निकट घने कोहरे के कारण डिवाइडर से टकराकर पलट गई। वाहन में सवार एक महिला की मौत हो गई , जबकि पांच लोगों को मामूली चोटें आई। उधर घटना के बाद कुछ लोग अस्थियां लेकर हरिद्वार चले गए, जबकि मृतका के पति व जेठानी आदि महिला के शव को बिना पोस्टमार्टम कराए ही पानीपत लौट गए। शनिवार को पानीपत से 15-16 लोग अस्थियां गंगा में विसर्जन करने टैंपो ट्रेवल्स वाहन से हरिद्वार जा रहे थे। सुबह 7.30 बजे कोहरा छाया हुआ था। करनाल हाईवे पर रामपुर चौराहे के निकट उनकी गाड़ी डिवाडडर से टकराकर पलट गई, जिससे उसमें सवार 42 वर्षीय मोनिका पत्नी सचिन निवासी पानीपत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोगों को मामूली घोंटें आई। बड़ी मुश्किल से लोग गाड़ी से बाहर निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ऐम्बुलेंस से शव को जिला चिकित्सालय भेज दिया। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। शव को वापस ले गए। चार लोग अस्थियां लेकर हरिद्वार चले गये। पुलिस नेटैंपो ट्रेवल्स को कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि टैंपो में सवार अन्य सभी लोग सुरक्षित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।