भाकियू ने लिया 30 दिसंबर को नोएडा में मेरठ मंडल की पंचायत करने का निर्णय
Muzaffar-nagar News - भाकियू ने लिया 30 दिसंबर को नोएडा में मेरठ मंडल की पंचायत करने का निर्णय
भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत सोमवार को सिसौली स्थित किसान भवन में हुई, जिसमें सर्वप्रथम किसान मसीहा भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 122 वीं जयंती मनाई गई वहीं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. ओमप्रकाश चौटाला की चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। पंचायत में नोएडा में चल रहे किसानों के आंदोलन को कुचलने के विरोध में 30 दिसंबर को मेरठ मंडल की भाकियू की महापंचायत नोएडा में करने का निर्णय लिया । सिसौली में आयोजित किसानों की मासिक पंचायत को संबोधित करते हुए भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार और प्रशासन द्वारा नोएडा का आंदोलन कुचल दिया गया, कुछ डराए गए कुछ जेल भेजे गए। इतना ही नहीं किसानों की जमीनें छीन कर उन्हें जमीन विहीन बना दिया गया। इस दौरान भाकियू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में 30 दिसंबर को मेरठ मंडल भाकियू की महापंचायत जीरो प्वाइंट नोएडा में करने का निर्णय लिया गया। सात जनवरी को को हरेक जिला मुख्यालय पर पंचायत कर राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया जाएगा । कार्यक्रम में ओमपाल मलिक राष्ट्रीय महासचिव भारतीय किसान यूनियन, कैप्टन विनोद दांगी , अभिजीत बालियान, जितेंद्र सिंह पंजाब , अर्जुन बालियान , इंद्रपाल जाट आड़लोग शामिल रहे ।
बिना आंदोलन व संगठन के काम नहीं चलेगा
भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि सरकार मंडियों को बेचने का प्लान कर रही है। बिना आंदोलन व संगठन के काम नहीं चलेगा । कोई व्यक्ति बाहर जाकर उद्योगपति बनता है और पैसा कमाकर गांव की जमीन खरीदता है तो आप क्यों बेच रहे हो आप तो इस जमीन के पुस्तैनी मालिक हो इनकी नजरें आप की जमीन पर है । उन्होंने कहा कि जमीन बचाने के लिए आंदोलन करना पड़ेगा ।
युवा भारत के भविष्य पर संवाद में महामंथन
भारतीय किसान यूनियन द्वारा संवाद 3.0 युवा भारत के भविष्य पर महामंथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संवा कार्यक्रम का नेतृत्व चौधरी गौरव टिकैत ने किया। संवाद कार्यक्रम में आर्य वैदिक इंटर कॉलेज सिसौली , गोल्डन बेल्स एकेडमी ढिंढावली , एस डी एस जूनियर हाई स्कूल नूनाखेड़ा , मून लाइट पब्लिक स्कूल सिसौली आदि स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । कार्यक्रम में युवाओं ने देश की उन्नति में युवाओं का महत्व ,नशे से मुक्ति आदि बिंदुओं पर अपने विचार रखे।
----
राकेश टिकैत बोले, जयंत चौधरी को नहीं दिया जा रहा फंड
भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने गांव , किसान , गरीब ,मजदूर ,आदिवासी की आवाज उठाई वे सच्चे किसान नेता थे । उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली के कागजों में किसान की आय दोगुनी होती रहेगी लेकिन किसान की आमदनी नहीं, कर्ज बढ़ा है । उन्होंने कहा कि जब बात आज चौधरी चरण सिंह की हो रही है तो उनके परिवार की भी बात होनी चाहिए । जयंत चौधरी केंद्र में मंत्री है मगर उन्हें कोई फंड नहीं दिया जा रहा है। खाली मंत्रालय दिया हुआ है उसका भी गला घोंटने का कार्य किया जा रहा है । जनता को उलझा दिया गया है मस्जिद और मंदिर के नाम पर । चौधरी राकेश टिकैत ने भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी और आडवाणी को लेकर भी बड़ा बयान दिया है । उन्होंने कहा कि मुरली मनोहर जोशी को बोलने का हक नहीं है वे अपनी दिल्ली की कोठी से बाहर तक नहीं निकल सकते व लालकृष्ण आडवाणी पिछले 8 या 10 दिन से हॉस्पिटल में भर्ती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।