Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsFarmers Protest Leads to PWD Inspection of Road and Bridge Issues in Charthawal

पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने हिंडन नदी पुल का निरीक्षण किया

Muzaffar-nagar News - किसान नेताओं ने दो दिन तक धरना दिया, जिसके बाद जिलाधिकारी से मुलाकात की। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी चरथावल में सड़क निर्माण और सिकंदरपुर में हिंडन नदी पर पुल के निरीक्षण के लिए पहुंचे। डीएम ने समस्याओं के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरFri, 21 Feb 2025 11:28 PM
share Share
Follow Us on
पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने हिंडन नदी पुल का निरीक्षण किया

दो दिन तक चले धरने के बाद किसान नेताओं द्वारा जिलाधिकारी से मुलाकात के बाद पीडब्ल्यूडी के अधिकारी चरथावल में सड़क निर्माण और सिकंदरपुर के हिंडन नदी पर बनने वाले पुल के निरीक्षण को पहुंचे। चकबंदी विभाग सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर चकबंदी दफ्तर चरथावल में किसान नेताओं द्वारा दो दिनों तक धरना प्रदर्शन किया गया था, जिसे गुरुवार को तहसीलदार सदर के आश्वासन पर समाप्त किया गया था। शुक्रवार सुबह एनसीआर जोनल अध्यक्ष विकास शर्मा के नेतृत्व किसानों का प्रतिनिधिमंडल डीएम ऑफिस पहुंचा और चरथावल में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बन रही सड़क में आ रही समस्याओं तथा ग्राम सिकंदरपुर में हिंडन नदी पर लकड़ी के पुल को दोबारा से बनवाए जाने की मांग रखी, जिस पर डीएम ने पीडब्ल्यूडी विभाग को दोनों समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने के आदेश दिए थे। अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी सहित कई अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर चरथावल सहित सिकंदरपुर में लकड़ी पुल को बनाने के लिए निरीक्षण किया। इस दौरान कस्बे में व्यापारियों सहित मकान मालिकों ने पीडब्ल्यूडी विभाग के आलाधिकारियों को अपनी समस्याएं बतायी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें