राकेश टिकैत की अलीगढ़ में गिरफ्तारी की खबर पर भाकियू कार्यकर्ता धरने पर बैठे
Muzaffar-nagar News - राकेश टिकैत की अलीगढ़ में गिरफ्तारी की खबर पर भाकियू कार्यकर्ता धरने पर बैठे
एक तरफ जहां बुधवार की सुबह भाकियू के युवा नेता गौरव टिकैत के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता जीरो प्वाइंट नोएडा के लिए रवाना हुए। वहीं दूसरी तरफ दोपहर को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत की थाना टप्पल जिला अलीगढ़ में गिरफ्तार होने की खबर क्षेत्र में फैल गई। विरोध में देर शाम भाकियू के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भौराकलां थाना परिसर में धरने पर बैठ गए। उधर भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत का पूरे दिन अता-पता नहीं चल पाया। हालांकि पुलिस भी नरेश टिकैत के बारे में पता नहीं कर पाए। नोएडा किसान आंदोलन पर हुई किसानों की गिरफ्तारी के विरोध में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के आदेश पर पश्चिम यूपी के पांच मंडलों से किसानों ने नोएडा महापंचायत के लिए कूच किया। सिसौली क्षेत्र के किसान अपने वाहनों के साथ सुबह ही किसान भवन पर पहुंच गए। सिसौली से भाकियू नेता गौरव टिकैत क्षेत्र के किसानों के काफिले के साथ जीरो प्वाइंट नोएडा के लिए रवाना हुए। गौरव टिकैत ने किसानों से अनुशासन बनाए रखने व शांति के साथ आंदोलन के स्थान पर पहुंचने की अपील की व गंतव्य पर जल्दी से जल्दी पहुंचने के लिए कहा।
उधर, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत की थाना टप्पल जिला अलीगढ़ में गिरफ्तार होने की खबर क्षेत्र में फैल गई। भाकियू कार्यकर्ता व किसानों ने राकेश टिकैत की गिरफ्तारी का विरोध प्रकट करने के लिए भाकियू युवा नगराध्यक्ष अर्जुन चौधरी के नेतृत्व में युवा ट्रैक्टरों के साथ भौराकलां थाने पहुंचे व शांतिपूर्ण धरना शुरू कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।