Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsFarmers Protest Against Traffic Police Harassment Led by Bhakiyu Tomar

भाकियू तोमर ने घेरा एसपी ट्रैफिक कार्यालय, किया प्रदर्शन

Muzaffar-nagar News - भाकियू तोमर ने घेरा एसपी ट्रैफिक कार्यालय, किया प्रदर्शन

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 30 April 2025 08:06 PM
share Share
Follow Us on
भाकियू तोमर ने घेरा एसपी ट्रैफिक कार्यालय, किया प्रदर्शन

बुधवार को भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर के निर्देशन में जिला अध्यक्ष निखिल चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्तरओं ने एसपी ट्रैफिक कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया है। भाकियू तोमर ने एसपी ट्रैफिक को ज्ञापन दिया है। वहीं सात दिन के अंदर समाधान न होने पर धरना प्रदर्शन की कडी चेतावनी दी है। जिला अध्यक्ष निखिल चौधरी ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा बिना चेक पाईट के ही चेकिंग की जा रही है। किसान अपनी फसल को ट्रैक्टर ट्राली व अन्य संसाधनों के द्वारा बाजार में ला रहे है। इस दौरान किसानों को ट्रैफिक पुलिस द्वारा परेशान किया जा रहा है। इस पर रोक लगायी जाये। किसानो को बेवजह परेशान ना किया जाऐ। जनपद मुजफ्फरनगर मे सुबह 4 बजे ट्रैफिक पुलिस बाईपास पर पंहुचकर ओवर लोड ट्रको से और बाहर कि गाडियो से चालान का भय दिखाकर सुविधा शुल्क ले रही है। इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की जाए। ट्रैफिक पुलिस मे एसआई तरूण कुमार आये दिन किसानो का शौषण करते रहते है। तरुण कुमार द्वारा किसान कि बाईक पकडने पर उसे भारी भरकम चालान का डर दिखाकर सुविधा शुल्क लेते है। बाईक से 500 रुपए और कार से एक हजार रुपए सुविधा शुल्क अपने किसी होमगार्ड और सिपाही को दिलवाते है। उन्होंने कहा कि एसपी साहब तत्काल प्रभाव से तरुण कुमार जैसै पुलिस कर्मियों के लिए एक जांच टीम गठित कर कार्रवाई करें। ट्रैफिक पुलिस स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को चेकिंग के नाम पर परेशान ना करे। इस दौरान सोनू चौधरी, साजिद ,नौशाद, मुस्तफा, सलीम मलिक, महताब, सदाम, सोनू, दीपक, रजत, समीर, मोनू धीमान आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें