भाकियू अराजनैतिक ने पहलगाम की घटना के विरोध में निकाला पैदल मार्च
Muzaffar-nagar News - किसान बोले, सरकार को अब नागरिकों को भयमुक्त वातावरण देने के लिए हरसंभव कदम उठाने होंगे

रविवार को भाकियू अराजनैतिक ने पहलगाम की घटना के विरोध में जीआईसी मैदान से डीएम कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला है। वहीं कलेक्ट्रेट में पहुंच कर आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की है। किसानों ने प्रधानमंत्री के नाम डीएम आफिस में ज्ञापन सौपते हुए सरकार को आश्वस्त किया कि आतंकवाद के खिलाफ हर मोर्चे पर सरकार के साथ है। सरकार को अब नागरिकों को भयमुक्त वातावरण देने के लिए हरसंभव कदम उठाने होंगे। कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए पश्चिम प्रभारी राजीव नीटू दूल्हेरा ने कहा कि किसान ही नहीं देश का हर नागरिक आतंकवाद के खिलाफ है। आतंकवाद से देश की सुरक्षा का ही नहीं अर्थव्यवस्था का भी खतरा है। एक बार फिर पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद के घिनौने चेहरे को उजागर करता है। यह घटना न केवल हमारे देश की सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरा है, बल्कि हमारे नागरिकों के मन में भय और असुरक्षा की भावना भी पैदा करती है। उन्होंने कहा कि देश के नागरिकों की भावना, सम्मान करते हुए इस घटना के दोषियों के विरुद्ध इजराइल एवं अमेरिका की तर्ज़ पर करवाई की जाए। सीमा पर निगरानी और गश्त को और अधिक प्रभावी बनाया जाना चाहिए, ताकि आतंकियों की घुसपैठ को रोका जा सके। पाकिस्तान पर आर्थिक और राजनीतिक दबाव बनाने के लिए कूटनीतिक तरीकों का उपयोग किया जाना चाहिए, ताकि वह आतंकवाद को समर्थन देना बंद करे। इस दौरान बिजेंद्र बालियान ,अंकित, विपिन त्यागी, संजीव सहरावत, प्रवीण पंवार, विनीत त्यागी, शहजाद राव, अमित ठाकुर, शावेज, राजीव सहरावत, डॉ सत्तार, मुन्ना , उस्मान आदि किसान उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।