Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsFarmer Shooting Incident Police Encounter Leads to Arrest of Suspects

किसान पर गोली चलाने वाला आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल

Muzaffar-nagar News - किसान पर गोली चलाने वाला आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 22 Feb 2025 06:34 PM
share Share
Follow Us on
किसान पर गोली चलाने वाला आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल

तीन दिन पूर्व किसान पर गोली चलाने वाला एक आरोपी पुलिस मुठभेड में गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसके साथी को पुलिस ने जंगल में घेराबंदी कर पकड लिया। घायल आरोपी के पास से पुलिस ने तमंचा,कारतूस व बाइक बरामद की है। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों का चालान कर दिया। बताया गया कि किसान पर चार बदमाशों ने गोली चलाई थी जिसमे से पुलिस ने दो को पकड लिया है जबकि दो आरोपी अभी भी फरार है। शनिवार को रतनपुरी थाने के दरोगा रामचरण पुलिस टीम के साथ बुढाना मार्ग पर वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। अभियान के दौरान एक बाइक पर दो संदिग्ध युवक पुलिस को आते नजर आए। पुलिस ने बाइक को रोकने का प्रयास किया तो एक बदमाश ने तमंचे से गोली चला दी। पुलिस पर गोली चलाने के दौरान दोनों बदमाश भागने लगे। गोयला मार्ग पर पुलिस ने दोनों बदमाशों को घेर लिया। बदमाशों ने फिर गोली चलाई। पुलिस ने भी जबाब में गोली चलाई जिसमे आकाश पुत्र रविन्द्र निवासी गांव नसीरपुर थाना बुढाना घायल हो गया जबकि उसका साथी अमन पुत्र मीरहसन निवासी नसीरपुर थाना बुढाना भागने लगा। पुलिस ने घायल बदमाश को दबोच लिया जबकि फरार हुए बदमाश को घंटो काम्बिंग के बाद पकड लिया। पकडे गए बदमाशों के पास से पुलिस ने तमंचा कारतूस व बाइक बरामद की है। मुठभेड की सूचना पर पहुंचे सीओ बुढाना गजेन्द्र सिंह ने बताया कि जो बदमाश पुलिस मुठभेड में पकडे गए है उन्होने अपने दो साथियों के साथ मिलकर सठेडी निवासी किसान प्रवीन पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई थी जिसमे वह बाल-बाल बच गया था। बताया कि अभी भी दो बदमाश ओर फरार है जिनको जल्द पकड लिया जायेगा।

---

किसान पर बदमाशों ने चलाई थी गोली

गत 19 फरवरी को रतनपुरी थाना क्षेत्र के सठेडी गांव निवासी प्रवीन पुत्र पदम सिंह पर कार सवार चार बदमाशों ने जान से मारने की नियत से गोली चलाई थी। गोली किसान को छूकर निकल गई थी। घटना के अंजाम देने के बाद हमलावरो की कार गांव से कुछ दूर जाकर रजवाहे में पलट गई थी। बदमाश कार मौके पर छोडकर फरार हो गए थे। कार में दो हमलावरों के मोबाइल मिले थे। मोबाइल के आधार पर पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू की थी। जांच पुलिस जांच पड़ताल में जमीनी विवाद को लेकर प्रवीन पर जानलेवा किया गया था। जिस जमीन पर विवाद बताया गया है उसकी कीमत पांच करोड से अधिक की बताई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें