Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुजफ्फर नगरFarmer Leaders Assaulted Over Illegal Tree Cutting in Meerapur

अवैध वसूली करने गए एक किसान संगठन के दो नेताओं को बंधक बनाकर पीटा

अवैध वसूली करने गए एक किसान संगठन के दो नेताओं को बंधक बनाकर पीटा

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरFri, 15 Nov 2024 06:27 PM
share Share

मीरापुर क्षेत्र के एक गांव में वन विभाग की मिलीभगत से कट रहे आम के हरे भरे बाद में ठेकेदार से अवैध वसूली करने पहुंचे एक किसान संगठन से जुड़े दो नेताओं की बाग काटने वालों ने जमकर पिटाई की और घंटों बंधक बनाए रखा। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम भी मामलें को रफ़ा दफा कर मौके से लौट गई। क्षेत्र के गांव सिखरेड़ा के जंगल में कुछ लकड़ी माफिया द्वारा वन विभाग की मिलीभगत से हरा भरा आम का बाग रात्रि के अंधेरे में काटा जा रहा है। गुरुवार की देर रात आम का हरा-भरा बाग काटे जाने की सूचना पर एक किसान संगठन से जुड़े दो नेता अवैध वसूली के लिए बाग में पहुंच गए। आरोप है कि वहां पहुंचे दोनों नेताओं ने खुद को एक किसान संगठन के नेता बताते हुए किसान संगठन के नाम पर बाग काट रहे लोगों पर अपना रौब ग़ालिब किया और उनसे रुपयों की मांग करने लगे, किन्तु बेखौफ होकर बाग काट रहे लकड़ी माफिया भड़क उठे और दोनों नेताओं की पिटाई शुरू कर दी तथा जमकर पिटाई करने के बाद दोनों को बंधक बना लिया। इसके बाद दोनों नेताओं ने माफ़ी मांगनी शुरू कर दी तथा फोन कर अपने अन्य साथियों को अपने आप को बंधक बनाए जाने की सूचना दी, जिसके उनके अन्य साथी मौके पर पहुंचे और माफी मांगते हुए दोनों बंधक साथियों को छुड़ाकर अपने साथ ले गए।

बताया गया है कि इस दौरान सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और मामले को रफ़ा दफा कराकर लौट गयी। इस संबंध में मीरापुर कोतवाली के इंस्पेक्टर बबलू सिंह वर्मा का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं आया है, न ही किसी ने कोई सूचना पुलिस को दी है। यदि कोई तहरीर आती है तो कार्रवाई की जायेगी।

---

वनकर्मी पर पेड़ कटवाने का आरोप

मीरापुर क्षेत्र में वनकर्मी लगातार हरे भरे आम के पेड़ रात्रि में चोरी से लकड़ी माफियाओं से मिलीभगत कटवा रहें है,गुरुवार की रात्रि हुए प्रकरण में वनकर्मी भी मौके पर पहुँच गए थे किंतु उन्होंने बाग काटने वालों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नही की, जिससे स्पष्ट है कि उक्त बाग वनकर्मियों की मिलीभगत से काटा जा रहा है।

कोट:

मामला संज्ञान में आया है मामले की जांच कराई जा रही है । जांच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

रविकान्त चौधरी,वनक्षेत्राधिकारी जानसठ रेंज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें