Family Feud in Kishanpur Leads to Violent Clash Over Ancestral Property मारपीट में आधा दर्जन से अधिक घायल, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsFamily Feud in Kishanpur Leads to Violent Clash Over Ancestral Property

मारपीट में आधा दर्जन से अधिक घायल

Muzaffar-nagar News - किशनपुर गांव में पैतृक संपत्ति को लेकर दो परिवारों में मारपीट हुई। धारदार हथियारों से आधा दर्जन लोग घायल हुए। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत करने गए। घायलों को स्थानीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 2 April 2025 03:09 AM
share Share
Follow Us on
मारपीट में आधा दर्जन से अधिक घायल

मोरना। किशनपुर गांव में पैतृक संपत्ति को लेकर चली आ रही रंजिश में एक ही परिवार के दो पक्षों में मारपीट हो गयी जिसमें धारदार हथियार चलने से आधा दर्जन से अधिक व्यक्ति घायल हो गये। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। भोपा थाना क्षेत्र के गांव किशनपुर में दो पक्षों मे कहासुनी के बाद हुई मारपीट के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे एक पक्ष के द्वारा दी गयी। तहरीर में नवाब ने बताया कि मंगलवार की दोपहर उसके पुत्र सद्दाम व शादाब घर से घेर की ओर जा रहे थे, तभी दूसरे पक्ष के सात व्यक्तियों ने उन्हें घेर कर मारपीट की। शोर सुनकर आई उनकी पत्नियों ने बचाव का प्रयास किया तो आरोपियों ने चाकू मारकर शबाना व अफसाना को भी घायल कर दिया। घायलों को उपचार के लिए भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भेजा गया। वहीं दूसरे पक्ष के आसिफ ने दूसरे पक्ष पर पैतृक सम्पत्ति पर अवैध कब्जा करने का प्रयास करने व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए परिवार के फरीद, फुरकाना, शबनूर,उमर व रिफाकत के घायल होने जाने की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।