फैकेल्टी डेवलपमेंट कार्यशाला में एआई विषय पर रखे विचार
एसडी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में बीबीए-बीसीए विभाग के सभागार में कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर एक फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज प्रिंसिपल डा. संदीप मित्तल...
एसडी कालेज आफ मैनेजमेंट स्टडीज में बीबीए- बीसीए विभाग के सभागार में एक कृत्रिम बुद्धिमत्ता के संबंध में फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके कालेज प्रिंसिपल डा. संदीप मित्तल व बीसीए, बीएससी (कंप्यूटर साइंस) विभाग के विभाग अध्यक्ष डा. संजीव तायल, बीबीए विभाग अध्यक्ष राजीव पाल सिंह व बीजेएमसी के विभाग अध्यक्ष रोहन त्यागी ने किया। प्रिंसिपल डा. संदीप मित्तल ने बताया कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता एआई कंप्यूटर सिस्टम का सिद्धांत और विकास है, जो ऐसे कार्य करने में सक्षम है, जिनके लिए ऐतिहासिक रूप से मानवीय बुद्धिमत्ता की आवश्यकता होती है, जैसे कि भाषण को पहचानना, निर्णय लेना और पैटर्न की पहचान करना ।
विभाग अध्यक्ष डा. संजीव तायल ने बताया कि इस बात पर कई दार्शनिक असहमतियों के बावजूद कि क्या सच्ची बुद्धिमान मशीनें वास्तव में मौजूद हैं, जब अधिकांश लोग आज एआई शब्द का उपयोग करते हैं, तो वे मशीन लर्निंग संचालित प्रौद्योगिकियों के एक समूह को संदर्भित करते हैं। बीबीए विभाग अध्यक्ष राजीव पाल सिंह ने बताया कि कृत्रिम बुद्धि (एआई का दायरा मशीनों के प्रयोग को तेजी से सुगम बना रही है रहीं हैं, जिन कार्यों के लिए पहले मानव की बुद्धिमत्ता चाहिए थी, अब वह कार्य "कृत्रिम बुद्धिमत्ता" के दायरे में आते हैं। कार्यक्रम में बीबीए बीसीए, बीएससी (कंप्यूटर साइंस) बीजेएमसी विभाग से रॉबिन गर्ग, चन्दना दीक्षित मोहित गोयल, अनुज गोयल हर्षिता, निरंकार शर्मा, देवेश भारद्वाज, वैभव वत्स, दीपक गर्ग, डा. संगीता गुप्ता, सोनीका, पूर्वी, प्राची संगल संजय शर्मा, मोहम्मद अनजर, राहुल शर्मा रोबिन मालिक श्वेता शशांक प्रशांत गुप्ता अमित विनीता उमेश मालिक लवी वर्मा उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।