Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsExperts Teach Art of Living Yoga Camp Addresses Knee and Joint Pain

घुटना रोग, जोडों के दर्द का योग से किया उपचार

Muzaffar-nagar News - गांधी कालोनी लिंक रोड पर कमला फार्म हाउस में भारतीय योग संस्थान दिल्ली द्वारा आयोजित योग शिविर में घुटने और जोड़ों के दर्द के विशेषज्ञों ने जीवन जीने की कला सिखाई। 350-400 योग साधकों ने योगासन और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSun, 4 May 2025 06:52 PM
share Share
Follow Us on
घुटना रोग, जोडों के दर्द का योग से किया उपचार

गांधी कालोनी लिंक रोड स्थित कमला फार्म हाउस में भारतीय योग संस्थान दिल्ली से घुटना व जोड़ों के दर्द रोग विशेषज्ञ वेद प्रकाश राठी एवं शुद्ध क्रियायों के विशेषज्ञ योगेश शर्मा, रविंद्र चौहान, निर्मल कुमार जैन ने सभी योग साधकों को जीवन जीने की कला सिखाई। इस अवसर पर वेदप्रकाश राठी ने बताया कि आज की जिंदगी के भाग दौड़ के युग में मनुष्य बहुत रोगों से ग्रस्त होता जा रहा है। खास तौर पर घुटने के दर्द की शिकायत बहुत होती जा रही है। उन्होंने उक्त बीमारी का इलाज योगासन प्राणायाम सूक्ष्म क्रियायों द्वारा बड़े सुंदर ढंग से बताया। कैंप में 350- 400 योग साधकों ने भाग लेकर रोगों के उपचार की जानकारी ली।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अजय सिंघल व संजय मित्तल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुभाष चंद्र गुप्ता योग जिला प्रधान एवं कार्यक्रम का संचालन कुसुम सिंघल ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में केंद्र प्रमुख विनय कुमार वर्मा, ज्ञानचंद अरोड़ा, धर्मवीर पाल, रतन पाल, नरेंद्र एड., शशि राज गुप्ता खुराना, गजेंद्र सिंह राणा, संजीव गोयल, रेनू तायल, प्रमिला राय, सुधा गर्ग, अलका सैनी, ममता त्यागी, ममता शर्मा, सुशीला प्रजापति आदि का सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें