Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsElectricity Department Employee Refuses to Take Reading Due to Lack of Resources

टीजी 2 ने किया असिस्ट रीडिंग से इंकार, सीयूजी सिम की मांग

Muzaffar-nagar News - टीजी 2 ने किया असिस्ट रीडिंग से इंकार, सीयूजी सिम की मांग

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 31 Aug 2024 06:37 PM
share Share
Follow Us on

विद्युत विभाग में टीजी -2 पद पर कार्यरत कर्मी ने अधिशासी अभियंता प्रथम खंड को पत्र प्रेषित कर असिस्ट रीडिंग लेने में हो रही परेशानियों से अवगत कराते हुए सितंबर माह से रीडिंग लेने इंकार कर दिया है। शिकायती पत्र में कहा है कि असिस्ट रीडिंग हेतु विद्युत विभाग द्वारा एक log in आईडी दी गई है। जिसको चलाने के लिए इंटरनेट की कनेक्टिविटी व मोबाइल फोन दोनों की जरूरत होती है। लेकिन विभागीय स्तर पर कार्य करने के लिए इन दोनों में से एक भी सामान उपलब्ध नहीं कराई गई है। ऐसे में टीजी 2 के पद पर कार्यरत कर्मी को कई माह से अपने स्वयं के खर्च पर हरेक माह 450 से 700 रुपये इंटरनेट की कनेक्टिविटी के लिए खर्च करना पड़ रहा है। इस बावत विभागीय अधिकारी को कई बार अवगत भी कराया गया लेकिन अभी तक सुनवाई नहीं हुई। आदेश कुमार ने ऐसी परिस्थितित में सितंबर माह असिस्ट रीडिंग हेतु करने से इंकार कर दिया है। उन्होंने विभागीय अधिकारी से सितंबर माह में बिलिंग प्रारंभ होने से पूर्व असिस्ट रीडिंग हेतु स्मार्टफोन व नेट की कनेक्टिविटी के लिए CUG विभागीय सिम कार्ड उपलब्ध कराने की मांग की है। । जिससे असिस्ट रीडिंग का कार्य सुचारू रूप से किया जा सके। इस संबंध में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी संज्ञान में नहीं है,इसकी जानकारी कर समस्या का समाधान किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें