आसपा प्रत्याशी पर आचार संहिता का उल्लंघन के मामले में रिपोर्ट दर्ज
Muzaffar-nagar News - आसपा प्रत्याशी पर आचार संहिता का उल्लंघन के मामले में रिपोर्ट दर्ज
मीरापुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनाव आचार संहिता लागू होने के बावजूद पोस्टर लगाने के मामले में भोपा पुलिस ने आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी जाहिद हुसैन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मीरापुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर क्षेत्र में तैनात एफएसटी प्रभारी मजिस्ट्रेट अनिल कुमार गोयल ने भोपा थाना पर मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि मंगलवार को वह अपनी टीम के साथ मोरना-शुकतीर्थ मार्ग से गुजर रहे थे कि आजाद समाज पार्टी संकल्प यात्रा के जाहिद हुसैन प्रत्याशी द्वारा सड़क किनारे बिजलीइविभाग के सरकारी खंभों पर पोस्टर लगाए जा रहे थे, जिससे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन पाया गया। आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी जाहिद हुसैन द्वारा लगाए गये पोस्टर आदि की वोडियोग्राफी कराई गई। इस कार्रवाई से आसपा प्रत्याशी जाहिद हुसैन एवं समर्थकों में हड़कंप मचा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।