मुजफ्फरनगर में कोरोना के आठ नए पॉजिटिव मिले, एक्टिव केस 218
जिले में कोरोना के आठ नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं इनमें से तीन पुलिसकर्मी भी...
जिले में कोरोना के आठ नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं इनमें से तीन पुलिसकर्मी भी हैं। ब्रहमपुरी मौहल्ले में एक व्यक्ति प्राइवेट लैब से कराई गई जांच में पॉजिटिव मिला है। हालांकि चार मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है। उन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
जिले में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार को कुल 36 सैंपल की रिपोर्ट ही प्राप्त हुई। इनमें से आठ पॉजिटिव मिलें है। सीएमओ डा. प्रवीण चोपडा ने बताया कि जो नए पॉजिटिव सामने आए हैं उनमें दो शाहपुर, एक किदवईनगर, एक रामपुर तिराहा पुलिस चौकी पर कार्यरत दारोगा, एक खालापार, एक मीरांपुर क्षेत्र के गांव मुझेडा निवासी है।
इसके अलावा नगर के ब्रहमपुरी मौहल्ले में एक कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राइवेट लैब से आई है। सभी आठ नए मिले मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मुजफ्फरनगर मेडिकल के कोविड अस्पताल में भर्ती का दिया है। बताया जाता है कि संक्रमित मिले दोनों ही पॉजिटिव पुलिसकर्मी हैं। जबकि रामपुर तिराहा पुलिस चौकी का भी एक पुलिसकर्मी संक्रमित मिला है। रामपुर तिराहे के निकट पुल के बराबर में बसी नईबस्ती में भी एक नया कोरोना पॉजिटिव मिलने से इस क्षेत्र में पुलिसकर्मी समेत दो पॉजिटिव हो गए हैं।
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने जानकारी दी है कि कोविड अस्पताल में चार मरीज ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। इन्हें मिलाकर कुल एक्टिव मरीजों की संख्या जिले में 218 हो गई है। जबकि अब तक 379 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में कुल कोरोना के केस आज मिले आठ पॉजिटिव को मिलाकर 613 हो गए हैं। प्रशासन 16 लोगों की मौत होना भी मान रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।