परिषदीय स्कूलों की दो शिक्षिकाओं को मिला एडु लीडर अवार्ड
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की शिक्षिकाओं मीरा शर्मा और शैली छावड़ा को एडु लीडर अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया। उन्हें उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए चुना गया। इस कार्यक्रम का आयोजन हेमा फाउंडेशन...
परिषदीय स्कूलों की दो शिक्षिकाओं को एडु लीडर अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया। दोनों शिक्षिकाओं को उनके बेहतर कार्यों की बदौलत इस पुरूस्कार के लिए चयनित किया गया। एडुलीडर टीम के संस्थापक के मार्गदर्शन में शिक्षा के क्षेत्र में सतत योगदान के लिए मुजफ्फरनगर जिले से टीम संयोजक नसीरपुर स्थित कंपोजिट स्कूल की सहायक अध्यापिका मीरा शर्मा और कंपोजिट विद्यालय सरवट की अध्यापिका शैली छावड़ा का चुना गया। चयनित हुई शिक्षिका मीरा शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के लगभग 302 शिक्षकों के साथ पद्मश्री प्रख्यात अभिनेता मनोज जोशी, पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी और राज्यमंत्री पीडब्लूडी उत्तर प्रदेश कुंवर बृजेश सिंह के द्वारा राज्य स्तरीय एडुलीडर्स कर्मयोगी अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम हेमा फाउंडेशन और आरआर ग्लोबल तथा एडुलीडर्स यूपी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। प्रतिवर्ष राज्य स्तर पर उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपदों से शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने वाले शिक्षकों को राज्य स्तरीय कमेटी द्वारा चयनित करके उन्हें सम्मानित किया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।