Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsE-Lottery Allocates 303 Liquor and Cannabis Shops in Saharanpur District

ई-लाटरी से आवंटन हुई जिले की 303 शराब की दुकानें

Muzaffar-nagar News - ई-लाटरी से आवंटन हुई जिले की 303 शराब की दुकानें

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरThu, 6 March 2025 07:27 PM
share Share
Follow Us on
ई-लाटरी से आवंटन हुई  जिले की 303 शराब की दुकानें

स्थानीय पुलिस लाइन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले की अंग्रेजी व देशी शराब, मॉडल शॉप व भांग की 303 दुकानें आवंटित की गई। ई-लाटरी के माध्यम से दुकानों के आवंटन में सरकार को नए वित्तीय वर्ष 2025-26 में में 590 करोड़ रुपये की राजस्व की प्राप्ति होगी। आवंटित हुए दुकानों का संचालन एक अप्रैल 2025 से होगा। दुकान आवंटित होने पर ठेकेदारों में खुशी का माहौल बना रहा, जबकि जिनकी ई लाटरी के माध्यम से दुकानें नहीं निकली उनके चेहरों पर मायूसी देखने को मिली। गुरुवार को पुलिस लाइन में शराब व भांग की दुकानों के लिए ई-लाटरी के माध्यम से आवंटन प्रक्रिया की गयी। जिसमें मंडलायुक्त सहारनपुर मंडल अटल राय, डीएम उमेश मिश्रा व डीआईजी/ḥएसएसपी अभिषेक सिंह, एडीएम नरेन्द्र बहादुर सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। ई- लाटरी के माध्यम से 171 देशी शराब, 120 कंपोजिट, 10 मॉडल शॉप व दो भांग की दुकानों का आवंटन हुआ। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने आवेदकों को लाटरी सिस्टम समझाते हुए प्रक्रिया शुरु की। सबसे पहले बडी स्क्रीन पर दिखाया गया कि किस दुकान पर कितने आवेदन आए हैं। उसके बाद आवेदकों के नाम भी दर्शाए गए। उसके बाद ठेका पाने वालों की पूरी सूची भी बड़ी स्क्रीन पर दिखाई गयी। सबसे पहले देशी दुकानों का आवंटन हुआ। उसके बाद 10 मॉडल शॉप के आवेदन व आवेदकों के नाम दर्शाए गए। लाटरी प्रक्रिया में ठेका पाने वालें के नाम स्क्रीन पर दिखाए गए। उसके बाद 120 कंपोजिट दुकानों का ठेका छोडा गया। आखिरी में शाहपुर व बुढाना की भांग की दुकानों का आवंटन किया गया।

------

3799 लोगों ने किया था शराब की दुकानोंके लिए आवेदन

सहारनपुर मंडल के मंडलायुक्त अटल राय ने बताया कि जिले में 3799 लोगों ने शराब व भांग की दुकानों के लिए आवेदन किया था। ई-लाटरी के माध्यम से शांतिपूर्ण तरीके से दुकानों का आवंटन किया गया। पुलिस लाइन में स्थित आयोजित आंवटन प्रक्रिया में बड़ी संख्या में ठेकेदार पहुंचे थे। एक अप्रैल से आवंटन व्यवस्था को लागू कर दिया जाएगा। पोर्टल पर भी सभी जानकारी को अपडेट किया जाएगा। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि शासन के दिशा निर्देश अनुसार पारदर्शी तरीके से दुकानों का आवंटन कराया गया है। नए वित्तीय वर्ष में लाइसेंस और ठेकों के आवंटन से लगभग 590 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है।

-----

शराब की दुकानों के लिए आवेदन से आबकारी विभाग को 19.83 करोड़ की हुई आमदनी

जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि देशी शराब की 171 दुकानों पर 2292, कम्पोजिट शॉप की 120 दुकानों पर 1408, मॉडलशाप की 10 दुकानों पर 94 एवं भांग की 02 दुकानों पर 05 ऑनलाईन आवेदन प्राप्त हुए है। कुल ऑनलाईन प्राप्त आवेदनों से उत्तर प्रदेश सरकार को 19. 83 करोड़ रुपये की राजस्व की आमदनी हुई है। उन्होंने बताया कि नगरपालिका क्षेत्र में कंपोजिट दुकानोंे के लिए आवेदन करने वालों से शहरी क्षेत्र में 75 हजार रुपये, जबकि नगर पंचायत क्षेत्र में 65 हजार रुपये व ग्रामीण 55 हजार रुपये फीस जमा कराए गए। इसी तरह देशी शराब के लिए शहरी क्षेत्र में 50 हजार रुपये, नगर पंचायत में 45 हजार रुपये व ग्रामीण में 40 हजार रुपये फीस ली गयी थी। मॉडल शॉप के लिए शहरी क्षेत्र 80 हजार रुपये व नगर पचायत में 70 हजार रुपये की फीस निर्धारित की गयी थी। इसी तरह भांग के लिए 25 हजार रुपये की फीस निर्धारित की गयी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें