Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुजफ्फर नगरDriver s False Robbery Report Leads to Arrest in Truck Loan Dispute

लूट की सूचना से पुलिस प्रशासन में मचा रहा हड़कंप

लूट की सूचना से पुलिस प्रशासन में मचा रहा हड़कंप

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरFri, 22 Nov 2024 06:32 PM
share Share

किस्त न चुकाने पर गाड़ी को कब्जे में लेकर जाने वाले बैंक कर्मचारियों को बदमाश समझ कर पुलिस को लूट की सूचना देना चालक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया है। वहीं लूट की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा रहा। पकड़े गए चालक से पुलिस पूछताछ में जुटी है। गाजियाबाद निवासी सोनू नाम के युवक ने पिछले करीब तीन महीने पहले मुजफ्फरनगर निवासी दिलशाद को ट्रक बेचा था। ट्रक की तीन किस्त को दिलशाद को चुकानी थी। गुरुवार की शाम को ट्रक का चालक खोकनी गांव निवासी रिजवान पुत्र इरफान जानसठ रोड पर गाड़ी से डस्ट उतारने के बाद मेरठ की ओर जा रहा था। तिगाई गांव के समीप पहुंचा तो तीन चार युवकों ने गाड़ी को रुकवा लिया। गाड़ी रुकते ही चालक को दूसरी साइड पर बैठा कर एक युवक ट्रक को लेकर जाने लगा। चालक ने कारण पूछा तो उन्होने कुछ नहीं बताया। चालक को कुछ दूर जाकर छोड़ दिया गया। चालक ने पुलिस को सूचना दी कि बदमाश उसका ट्रक लूट कर ले जा रहे हैं। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रक व उसमे मौजूद युवको को पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों से पूछताछ की तो उन्होने पुलिस को बताया कि सभी कोटक महेन्द्रा बैंक के कर्मचारी है। गाड़ी की तीन किस्त न देने पर ट्रक को बैंक लेकर जा रहे थे। पुलिस ने चालक से भी पूछताछ की। पुलिस ने बैंक कर्मचारी व चालक को हवालात में बंद कर दिया। चालक के पकड़े जाने पर दिलशाद भी पहुंच गया। बताया गया कि ट्रक की हर महीने किस्त दी जा रही थी बैंक में जमा न कर गाड़ी मालिक को हर महीने किस्त दी गई है। गाड़ी मालिक ने किस्त के रुपये तो ले लिए, लेकिन बैंक में जमा नहीं कराए। पुलिस ने गाड़ी मालिक को पकड़ने के लिए दबिश दी लेकिन वो फरार हो गया। पकड़े गए युवकों से पुलिस पूछताछ में जुटी है। कोतवाल बृजेश कुमार का कहना है कि गाड़ी की किस्त का मामला था, चालक ने लूट की झूठी सूचना दी थी। प्रकरण की जांच पड़ताल की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें